हैदराबाद: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के डर से लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी करने पर जो दे रहे हैं। मगर लोग घबरा रहे हैं कि इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी कब विस्फोट होगी। हाल ही में बाइक बैटरी विस्फोट की घटनाएं अक्सर घट रही हैं। हाल ही में विशाखापट्टण में बैटरी फटने से एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में आग लग गई थी।
इसी क्रम में तेलंगाना के निजामाबाद जिले में मंगलवार को आधी रात को बाइक की बैटरी फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा निजामाबाद शहर के सुभाष नगर में आधी रात को हुआ। इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फट गई और भारी तबाही मच गई।
घर में बाइक की बैटरी को चार्ज करके परिजन सो गये। आधी रात को अचानक बैटरी फट गई। इस विस्फोट में रामकृष्ण नाम के एक व्यक्ति की जान चली गई। विस्फोट में परिवार के अन्य सदस्य कल्याण, कमलम्मा और कृष्णवेणई गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास का मुआयना किया। विस्फोट की जानकारी जुटाई। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरियों के विस्फोट के काण उपभोक्ता चिंतित है।