हैदराबाद : विदेशों से हैदराबाद आये दो लोगों में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाये जाने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। इसके बाद दोनों मरीज अस्पताल से भाग जाने की खबरें मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित हुई। इतना ही नहीं बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में अलर्ट किये जाने की भी खबरें आई। इसके चलते अचानक शहर में डर सा माहौल पैदा हो गया।
इसी बीच तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक श्रीनिवास राव ने ओमिक्रॉन के दो मरीज अस्पताल से भागे जाने की खबरों को निराधार बताया। हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों गैर-जोखिम वाले देशों से आये हैं। शमशाबाद एयरपोर्ट में किये गये टेस्टिंग में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके चलते उनके सैंपल जीनोम सीक्वेनिंग भेजे गये है। जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टोलीचौकी और मेहदीपट्टनम क्षेत्रों से दोनों की पहचान की गई और दोनों को टीम्स अस्पताल ले जाया जाएगा। हालांकि अफवाह यह है कि दोनों अस्पताल से भाग गये हैं। मगर ऐसा कुछ नहीं है। वह केवल अफवाह हैं। प्रचार है कि पुलिस ने एक को टोलीचौकी में और दूसरे को मेहदीपट्टनम में देखा है।
तेलंगाना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की कि दोनों विदेशी ओमिक्रॉन पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को केन्या से आई एक 24 वर्षीय महिला को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाई गई। इसी क्रम में सोमालिया आये एक अन्य 23 वर्षीय व्यक्ति भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि ओमिक्रॉन से संक्रमित तीसरा व्यक्ति सात साल का लड़का है। वह परिवार के साथ विदेशों से आया और शमशाबाद एयरपोर्ट से सीधे पश्चिम बंगाल चला गया। यानी वह तेलंगाना में प्रवेश नहीं किया है। इस बारे में वहां के अधिकारियों को सूचना दी गई है।