हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। देश और दुनिया में भी यह क्रम जारी है। रविवार को तीन और नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 44 हो गई है। इनमें से 10 मरीज ठीक हो गये हैं। 24 मामले सक्रिय हैं।
चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि रिस्क देशों से आए 248 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। दूसरे देशों आये लोगों की टेस्टिंग के दौरान तीन मामले सामने आए। दो अन्य मामलों की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है।
दूसरी ओर पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में दो और ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश ओमिक्रॉन की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के कोवैक्सीन को शनिवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से 12-18 आयु वर्ग के लिए आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई। वैक्सीन निर्माता ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को कोवैक्सीन (बीबीवी152) के लिए 12-18 आयु वर्ग में नैदानिक परीक्षणों का डेटा प्रस्तुत किया था।
भारत बायोटेक ने पहले कहा था कि सीडीएससीओ व विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने डेटा की समीक्षा की और अपनी सकारात्मक सिफारिशें कीं। माना जा रहा है कि 15 से 18 साल के बच्चों को यही वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है।