हैदराबाद : दिवंगत मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की पत्नी लक्ष्मी पार्वती ने मंगलवार को उनकी 26वीं पुण्यतिथि के मौके पर एनटीआर घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनटीआर तेलुगु लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। साथ ही कुछ राज की बातों को साझा किया।
लक्ष्मी पार्वती ने आगे कहा, “मैं 26 साल बाद एक रहस्य बता रही हूँ। जब एनटीआर की मृत्यु हो गई तो मैं उनकी आत्मा से बात की है। यह सब जीविता और राजशेखर के कारण संभव हो पाया है। दोनों मुझे मद्रास ले गये और वहां एक लड़की से बात की। एनटीआर की आत्मा उस 16 साल की लड़की में प्रवेश किया।”
लक्ष्मी पार्वती ने आगे कहा, “वह लड़की तमिल में बात करती है। उसने लड़की को विश्वास दिलाने के लिए कुछ सवाल किये। मैंने पूछा कि एनटीआर मुझे क्या कहकर पुकारते थे? उसने जवाब दिया- लक्ष्मी। उससे फिर सवाल किया कि आप हम सब को छोड़कर क्यों चले गए? इसके जवाब में लड़की ने कहा कि एनटीआर की आत्मा तेलुगु लोगों में बसी हैं। एनटीआर फिर से जन्म लेंगे। मुझे पूरा विश्वास है। उनकी आत्मा यहां पर है। इसके बाद उस लड़की ने मेरे अनेक सवालों का जवाब दिया। इस संबंध में उनके पास सबूत हैं। एनटीआर दोनों राज्यों का कल्याण चाहते हैं। एनटीआर को खुशी है कि आंध्र प्रदेश उनके सपनों का राज्य बन रहा है। एनटीआर ने तेलुगु लोगों पर अमित छाप छोड़ी है।”