हैदराबाद: भारत में नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दी है। देश में दो मामले की पुष्टि हुई हैं। दोनों ओमिक्रॉन के मामले कर्नाटक में मिले हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भारत में ओमिक्रॉन संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बीती रात INSACOG ने कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि की है।
उन्होंने यह भी बताया कि 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया। निजता को देखते हुए उनकी पहचान का खुलासा नही किया जाएगा। इन दोनों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जो भी आए हैं, उनकी पहचान कर टेस्ट किया जा रहा है। जिन दो लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है, वो दोनों दक्षिण अफ्रीका से आये थे और उनमें मामूली लक्षण देखे गये हैं। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण को लेकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। मगर सतर्क रहना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा “संक्रमण के जो मामले पाये गये हैं उनमें मामूली लक्षण हैं। दुनिया में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण के जितने मामले आए हैं। उनमें अब तक गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ओमिक्रॉन संक्रमण के बारे में अभी और जानकारी इकट्ठा की जा रही है।”
पिछले 24 घंटे में देश में ओमिक्रोन के 2 मामले दर्ज़ किए गए हैं। ये मामले कर्नाटक में मिले हैं। 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में ओमिक्रोन का संक्रमण पाया गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल #OmicronVarient pic.twitter.com/gMOMRzbdNm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 2, 2021