हैदराबाद : 15वें राउंड की मतगणना खत्म हो चुकी है। TRS के उम्मीदवार की जीत गये है। दूसरे स्थान पर BJP रही है। कांग्रेस की डिपॉजिट जब्त हो गई है।
14वें दौर में भी टीआरएस आगे
मुनुगोडु उपचुनाव की मतगणना के 14वें दौर में भीसत्तारूढ़ टीआरएस ने अपनी गति जारी रखी है। इस राउंड में भी टीआरएस प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है। इस दौर के अंत तक टीआरएस को 10,094 की बढ़त मिल गई है। टीआरएस उम्मीदवार को 88,416 वोट, बीजेपी उम्मीदवार को 79,571 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 22,424 वोट मिले हैं।
कांग्रेस की डिपाजिट जब्त
मुनुगोडु उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त हो गई है। इस पार्टी की ओर से पालवाई श्रवंती कुछ खास असर नहीं दिखा पाईं।
13वें दौर में भी टीआरएस पार्टी को बढ़त
13वें दौर में भी सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी को बढ़त मिली है। टीआरएस ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी पर 9,039 मतों की बढ़त हासिल की। 13वें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद टीआरएस को 88,893, बीजेपी को 79,850 कांग्रेस को 21,714 वोट मिले हैं।
नैतिक जीत मेरी है: राजगोपाल रेड्डी
भाजपा प्रत्याशी राजगोपाल रेड्डी ने कहा कि अधर्म ने मुनुगोडु उपचुनाव जीता है। इस चुनाव में रिकॉर्डस्तर पर प्रलोभन दिया गया। निर्वाचन क्षेत्र में शराब की बाढ़ आई थी। टीआरएस विधायक तीन नवंबर तक मुनुगोड़ा में रहे हैं। फिर भी इस चुनाव में नैतिक रूप से मेरी ही जीत हुई है।
12वें दौर में भी टीआरएस आगे
12वें दौर में भी टीआरएस ने दमखम दिखाया है। इस राउंड में भी टीआरएस बड़ी बढ़त हासिल की। इस दौर की समाप्ति पर टीआरएस को 7,794 वोटों की बढ़त मिली है। यह देखकर राजगोपाल रेड्डी मतगणना केंद्र से बाहर चले गये।
राजगोपाल रेड्डी मतगणना केंद्र से बाहर चले गये
टीआरएस की जीत पक्की होने के कारण भाजपा उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी मतगणना केंद्र से बाहर चले गये। 12वें दौर में भी टीआरएस ने दमखम दिखाया। इस दौर में टीआरएस को 7,794 वोटों की बढ़त मिली है। 12वें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद टीआरएस को 81,634 बीजेपी को 74,014 और कांग्रेस को 14,596 वोट मिले हैं।
तेलंगाना भवन में उत्सव
मुनुगोडु उपचुनाव में टीआरएस उम्मीदवार के स्पष्ट बढ़त दिखाई देने के बाद तेलंगाना भवन में उत्सव का माहौल है। टीआरएस के नेता और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। आतिशबाजी कर रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं। 11 राउंड की समाप्ति पर टीआरएस को 5,800 वोटों की बढ़त मिली है।
11वें दौर में कार की रफ्तार तेज
11वें दौर की मतगणना समाप्त होने तक टीआरएस को 5,800 मतों की बढ़त मिली है।
10वें दौर में भी टीआरएस आगे
मुनुगोडु उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी अपना दम दिखा रही है। 10वें राउंड में भी टीआरएस ने बढ़त बना ली है। दसवें राउंड के बाद टीआरएस को 5,704 वोटों की बढ़त मिली हैं। दसवें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद टीआरएस को 74,194 बीजेपी को 68,616 और कांग्रेस को 14,596 वोट मिले हैं।
नौवें दौर में भी टीआरएस आगे
नौवें दौर की कांउटिंग के बाद टीआरएस आगे चल रही है। नौवें दौर के पूर्ण होने तक टीआरएस को 3757 मतों से आगे चल रहे हैं। नौवें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद टीआरएस को 59,477 बीजेपी को 55,845 और कांग्रेस को 14,596 वोट मिले हैं।
राउंड वाइज बढ़त का विवरण
चौटुप्पल मंडल में एक से चौथे राउंड की मतगणना हुई। पहले दौर में टीआरएस ने 1,292 वोटों की बढ़त हासिल की। दूसरे दौर में बीजेपी ने 841 वोटों की बढ़त मिली। तीसरे दौर में 36 वोटों की बढ़त हासिल की। चौथे दौर की मतगणना चौटुप्पल और नारायणपुर मंडल के गांवों की हुई। टीआरएस को 299 वोटों की बढ़त मिली। पांचवें दौर में नारायणपुर मंडल के लिए मतगणना हुई। टीआरएस को 817 मतों से आगे रही। छठे राउंड में टीआरएस को 638 और सातवें राउंड में टीआरएर को 386 वोट की बढ़त मिली। टीआरएसके को आठवें दौर में भी बढ़त मिली। आठवें राउंड की समाप्ति पर टीआरएस को 3,285 वोटों की बढ़त मिली हैं।
आठवें राउंड की गिनती समाप्त
आठवें दौर में भी टीआरएस प्रत्याशी को बढ़त मिली है। इस दौर में टीआरएस को 3,285 वोटों की बढ़त हासिल हुई है। आठवें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद टीआरएस को 52,243 बीजेपी को 49,339 और कांग्रेस को 13,689 वोट मिले हैं।
सातवें राउंड की वोटों की गिनती
सातवें राउंड में मुनुगोडु मंडल के वोटों की गिनती समाप्त हो गई। सातवें दौर की काउंटिंग समाप्त के बाद टीआरएस 2,572 मतों के बहुमत से आगे चल रही है। सात राउंड की समाप्ति पर टीआरएस को 45,723 वोट और बीजेपी को 43,151 वोट और कांग्रेस को 12,025 वोट मिले है।
चौटुप्पल मंडल और संस्थान नारायणपुर मंडल के मतगणना पूरी हो गई है।
कार का जोर, छठे दौर में भी टीआरएस आगे
मुनुगोडु उपचुनाव की मतगणना में कार तेजी से आगे बढ़ रही है। छठे दौर में भी टीआरएस बढ़त बना ली है। छठे दौर की समाप्ति पर टीआरएस 2,162 मतों से आगे हैं। मुनुगोडु उपचुनाव की मतगणना तेजी से जारी है। छठे दौर में भी टीआरएस ने बढ़त बना ली है। छठे दौर की मतगणना में टीआरएस को 6,016, भाजपा को 5,378 मत और कांग्रेस को 2,162 वोट मिले हैं। छठवें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद टीआरएस को 38521, बीजेपी को 36352 , और कांग्रेस को 12025 वोट मिले हैं।
मतगणना पारदर्शी तरीके से हो रही है : सीईओ
सीईओ विकास राज ने कहा कि उम्मीदवारों की बड़ी संख्या के कारण मतगणना प्रक्रिया में देरी हो रही है। नतीजों में देरी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना पारदर्शी तरीके से की जा रही है। प्रत्येक टेबल पर उम्मीदवारों के एजेंट हैं। आरवीओ पर हस्ताक्षर करने के बाद ही परिणाम जारी किए जाते हैं।
पांचवें दौर में भी टीआरएस आगे
पांच राउंड की वोटों की समाप्ति पर टीआरएस प्रत्याशी को 32,405, भाजपा प्रत्याशी को 30,675 कांग्रेस प्रत्याशी को 10,055 और बसपा प्रत्याशी को 1,237 मत मिले। कुल मिलाकर टीआरएस 5 राउंड की समाप्ति पर 1,430 वोटों से टीआरएस आगे चल रहे हैं। पांचवें राउंड वोटों की गिनती पूरे होने के बाद टीआरएस को 32405, बीजेपी को 30975 और कांग्रेस को 10055 वोट मिले हैं।
पांंचवें राउंड में बीजपी की लीड है।
पांचवें राउंड में संस्थान नारायणपुर में वोटों की गिनती हुई। पांच राउंड के बाद टीआरएस को 1,430 वोटों की बढ़त मिली है।
कंउटिंग में देरी पर टीआरएस नाराज
टीआरएस पार्टी ने मतगणना में देरी पर नाराजगी जताई है। राउंड-वाइज रिजल्ट के जारी करने में देरी को लेकर मंत्री जगदीश रेड्डी ने सीईओ को आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि अधिकारी गड़बड़ी कर रहे है। उन्होंने मांग की कि मीडिया को समय-समय पर परिणाम जारी करें।
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने सीईओ को फोन किया
केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने मुख्य चुनाव अधिकारी विकास राज को फोन किया। उन्होंने राउंड-वाइज उपचुनाव के नतीजों का खुलासा नहीं होने पर रोष जताया। केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने सीईओ से सवाल किया कि परिणाम नियमित रूप से घोषित क्यों नहीं किए जा रहे हैं।
मतगणना केंद्र पर पत्रकारों का धरना
मुनुगोडु उपचुनाव मतगणना केंद्र के सामने पत्रकारों ने धरना दिया। चार राउंड के नतीजे घोषित करने वाले चुनाव अधिकारी 5वें राउंड के नतीजे घोषित नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने विरोध किया कि मीडिया को जानकारी नहीं दी जा रही है।
पांचवें दौर की गिनती रोमांचक स्थिति में
मुनुगोडु उपचुनाव की पांचवें दौर की गिनती में रोमांचक जारी है। इस राउंड की गिनती डेढ़ घंटे से अधिक समय से जारी है। इस राउंड में संस्थान नारायणपुरम मंडल के वोटों की गिनती की जा रही है। चार राउंड के अंत तक टीआरएस 714 वोटों की लीड पर है।
चार राउंड खत्म होने के बाद टीआरएस को 714 वोटों की बढ़त
चार राउंड खत्म होने के बाद टीआरएस उम्मीदवार को 26,443 वोट, भाजपा उम्मीदवार को 25,729 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 7,380 वोट मिले हैं। चार राउंड खत्म होने के बाद टीआरएस ने 714 वोटों की बढ़त बना ली है। पहले दौर में टीआरएस तथा दूसरे और तीसरी राउंड में बीजेपी की बढ़त थी।
अपेक्षित लीड नहीं आया: राजगोपाल रेड्डी
भाजपा के उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी ने कहा कि परिणाम राउंड-राउंड बदल रहे है। चौटुप्पल मंडल में अपेक्षा के अनुरूप वोट नहीं मिले हैं। मतगणना जारी है।
पांचवें दौर की काउंटिंग जारी है।
चौथे दौर में टीआरएस को मामूली बढ़त
टीआरएस चार राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। टीआरएस को 613 वोटों की बढ़त मिली है। पहले दौर में टीआरएस ने बना ली थी। दो और तीन राउंड में बीजेपी ने बढ़त बना ली है।
पालवाई ने श्रवंती काउंटिंग सेंटर से चली गई
चार राउंड में चपाती रोलर को 104 वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार पालवाई ने श्रवंती काउंटिंग सेंटर से चली गई है। पहले दौर में NOTA को 29 वोट मिले है।
मंत्री प्रभारी गांवों में भी बीजेपी की बढ़त
मंत्री मल्लारेडेडी के प्रभारी गांव अरेगुडेम और रेड्डी गांवों में भाजपा ने बढ़त बनाई है। एक अन्य मंत्री श्रीनिवास गौड़ के प्रभारी गांव लिंगोनजीगुडा में भी बीजेपी ने बढ़त बनाई है।
चौथे दौर में भी बीजेपी की बढ़त
मुनुगोडु में वोटों की गिनती चल रही है। भाजपा के उम्मीदवार ने चौथे दौर में बढ़त ले ली। पहले दौर में टीआरएस की बढ़त ली थी। बीजेपी के उम्मीदवार ने दूसरे, तीन और चौथे दौर में बढ़त ली है।
पहले दौर में का पॉल के लिए 34 वोट
प्रजांती पार्टी के अध्यक्ष का पॉल ने पहले दौर में 34 वोट मिले हैं।
तीसरे दौर में भाजपा की बढ़त
तीसरे दौर में भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त बना ली है। भाजपा उम्मीदवार ने टीआरएस उम्मीदवार पर एक हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है। पहले राउंड में टीआरएस ने बढ़त ले ली थी और दूसरे और तीसरे दौर में बीजेपी ने लीड़ बनाई है। पहले दौर में टीआरएस, दूसरे और तीसरे दौर में बीजेपी की बढ़त है।
राउंड राउंड में बदल रहा है लीड
मुनुगोडु में राउंड राउंड लीड बदल रहा है। टीआरएस ने पहले दौर में 1,352 वोट मिले थे। बीजेपी ने दूसरे दौर में बीजेपी ने 789 वोटों की बढ़त बनाई थी। ओवर ऑल टीआरएस ने दो राउंड के अंत तक 563 वोटों की बढ़त बनाई है।
दूसरे दौर में भाजपा आगे
मुनुगोडु उपचुनाव के दूसरे दौर में भाजपा उम्मीदवार ने बढ़त ले ली। टीआरएस उम्मीदवार पर 789 से अधिक वोटों की बढ़त बनाई है।
पहले दौर में टीआरएस आगे
मुनुगोडु उपचुनाव के पहले दौर में टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी ने बढ़त बनाई है। टीआरएस ने भाजपा उम्मीदवार पर 1,192 मतों की बढ़त हासिल की है। पहले दौर में 14,553 वोटों की गिनती हुई। टीआरएस उम्मीदवार को 6,096 वोट मिले है, बीजेपी उम्मीदवार को 4,904 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार को 1,877 वोट मिले हैं।
पोस्टल बैलेट वोटों में टीआरएस 4 वोटों से आगे
पोस्टल बैलेट वोटों में टीआरएस उम्मीदवार ने दबदबा रहा है। डाले गए 686 मतों में से टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी को 228 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी को 224 वोट और बसपा उम्मीदवार को 10 वोट, अन्य को 88 मत मिले। टीआरएस को चार वोटों की बढ़त मिली है।
दोनों उम्मीदवारों ने हाथ मिलाया
मुनुगोडु उपचुनाव मतगणना हॉल में टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंटट्ला प्रभाकर रेड्डी और भाजपा उम्मीदवार राजगोपाल रेड्डी आमने-सामने आ गये। इस मौके पर दोनों ने हाथ मिलाया। इस बीच चुनाव की गिनती जारी है। पोस्टल बैलेट में टीआरएस प्रत्याशी आगे चल रहा है।
मतगणना केंद्र में उम्मीदवार मौजूद
मतगणना केंद्र में बीजेपी उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी, टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस उम्मीदवार पालवाई श्रवंती और अन्य उम्मीदवार मौजूद है।
पोस्टल बैलेट वोटों में टीआरएस आगे
पोस्टल बैलेट वोटों में टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुं’ट्ला प्रभाकर रेड्डी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कुल 686 वोट पड़े थे।
वोटों की गिनती शुरू
मुनुगोडु उपचुनाव के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की जा रही है। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 686 पोस्टल बैलेट वोट डाले गए। 21 टेबल पर 15 राउंड में मतगणना की जाएगी। प्रत्येक राउंड में 21 मतदान केंद्रों की वोटों की गिनती की जाएगी।
पहले चौटुप्पल मंडल के मतों की गिनती
सबसे पहले नलगोंडा जिले के चौटुप्पल मंडल के मतों की गिनती होगी। पोलिंग बूथ जयकेसराम के वोटों के साथ उस मंडल के वोटों की गिनती की जाएगी। चौटुप्पल मंडल में कुल 55,678 वोट पड़े। अंत में नामपल्ली मंडल के महमदापुरम गांव के वोटों की गिनती होगी।
खुल गई ईवीएम का स्ट्रांग रूम
मुनुगोडु उपचुनाव की ईवीएम के स्ट्रांग रूम खोले गये। उम्मीदवारों और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम खोले गये। सुबह 8.30 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी।
पूरे देश का ध्यान आकर्षित करने वाले मुनुगोडु उपचुनाव के नतीजे कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा। उपचुनाव में कुल 47 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। मुख्य रूप से बीजेपी उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी, टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस उम्मीदवार पालवाई श्रवंती के बीच कड़ा मुकाबला रहा। कुल 2,41,805 मतदाताओं में से 2,25,192 ने मतदान किया। मतदान (पोस्टल बैलेट सहित) 93.41 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मतगणना रविवार को नलगोंडा के आर्जालबावी एफसीआई गोदाम में होगी। स्ट्रांगरूम जहां ईवीएम सुरक्षित हैं, उन्हें पर्यवेक्षकों, उम्मीदवारों और एजेंटों की मौजूदगी में सुबह 7.30 बजे डी-सील किया जाएगा। यहां से सुबह आठ बजे ईवीएम को एफसीआई के गोदाम स्थित मतगणना हॉल में लाया जाएगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की जाएगी। 739 पोस्टल बैलेट वोटों में से 686 वोट पड़े। पोस्टल बैलेट मतों की गिनती के लिए दो टेबल लगाये गये हैं।
शराब और नगद जब्त
मुनुगोडु निर्वाचन क्षेत्र में अब तक 6,100 लीटर शराब जब्त की गई है। 8.27 करोड़ रुपये नकद और अन्य सामान जब्त किया गया। मुनुगोडु में 3.29 किलो सोना जब्त किया गया। मुनुगोडु में आज ही 98 शिकायतें मिलीं। जिन टीमों को नियुक्त किया था उन्होंने गैर-स्थानीय लोगों की पहचान करने का अच्छा काम किया। 70 गैर स्थानीय लोगों की पहचान कर उन्हें बाहर भेज दिया गया है।
सट्टा बाजार
मुनुगोडु उपचुनाव पर रिजल्ट को लेकर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है। खबर है कि अब तक एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सट्टा लगाया जा चुका है। वैसे तो टीआरएस और बीजेपी के उम्मीदवारों की जीत पर हजारों-लाखों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा है। सबसे ज्यादा सट्टा टीआरएस की जीत पर लगाया जा रहा है। इसके लिए सट्टेबाजों ने विशेष रूप से एजेंटों को नियुक्त किया है।
एग्जिट पोल
थर्ड विजन रिसर्च-नगन्ना एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक टीआरएस को 48-51 फीसदी, बीजेपी को 31-35 फीसदी और कांग्रेस को 13-15 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
पल्स टुडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, टीआरएस को 42-43 फीसदी, बीजेपी को 38.5 फीसदी, कांग्रेस को 14-16 फीसदी, बसपा को 3 फीसदी और अन्य को 1 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
एसएएस ग्रुप के सर्वे के मुताबिक टीआरएस को 41-42 फीसदी, बीजेपी को 35-36 फीसदी और कांग्रेस को 16.5-17.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
आत्मा साक्षी एग्जिट पोल: टीआरएस- 41 से 42 प्रतिशत, भाजपा- 35 से 36 प्रतिशत, कांग्रेस- 16.5 से 17.5 प्रतिशत, बसपा- 4 से 5 प्रतिशत।
पीपुल्स पल्स: टीआरएस- 44.4 प्रतिशत, भाजपा- 37.3 प्रतिशत, कांग्रेस- 12.5 प्रतिशत, अन्य- 5.8 प्रतिशत।
त्रिशूल: टीआरएस- 47 प्रतिशत, भाजपा- 31 प्रतिशत, कांग्रेस- 18 प्रतिशत, अन्य- 4 प्रतिशत।
त्रिशुल एग्जिट पोल: टीआरएस- 48 से 51 प्रतिशत, भाजपा- 31 से 35 प्रतिशत, कांग्रेस- 13 से 15 प्रतिशत, बसपा- 5 से 7 प्रतिशत, केए पॉल- एक प्रतिशत। और कुछ एग्जिट पोल आनी बाकी है। ये सिर्फ एग्जिट पोल मात्र हैं। बहुत बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए है।