हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद के नए भवन का उद्घाटन किया। कांग्रेस सहित देश की 20 विपक्षी पार्टियों ने नई संसद के भव्य उद्घाटन का बहिष्कार किया। लेकिन आरजेडी ने संसद भवन की तुलना ताबूत से किये जाने पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर आलोचना की। असदुद्दीन ओवैसी ने नए संसद भवन को लेकर आरजेडी द्वारा किए गए ट्वीट पर विरोध जताते हुए कहा कि वह संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं, कुछ और भी कह सकते थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “आजेडी का कोई स्टैंड नहीं है। नए संसद भवन की जरुरत थी। हरेक बात में विरोध ठीक नहीं है। पुराने संसद भवन को दिल्ली अग्निशमन सेवा से भी मंजूरी नहीं थी। आरजेडी संसद को ताबूत क्यों कह रहे हैं? वे कुछ और कह सकते थे। उन्हें इस एंगल को लाने की आवश्यकता नहीं है।”
एआईएमआईएम सांसद ने आगे कहा कि वास्तव में एक नई इमारत की जरूरत थी। पुराने संसद भवन में दिवंगत समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर सीलिंग का एक हिस्सा गिर गया था। उस समय काफी आलोचना भी हुई थी।
संबंधित खबर:
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष लोकसभा का संरक्षक होता है, न कि पीएम, यह कहते हुए कि लोकसभा लोगों के प्रति जवाबदेह है। बेहतर होता कि स्पीकर इसका उद्घाटन करते। लेकिन पीएम यह दिखाना चाहते हैं कि वह सब कुछ कर रहे हैं और कोई और नहीं कर सकता। जैसे कि 2014 से पहले भारत में कुछ भी नहीं हुआ था और अब सब कुछ हो रहा है।
आपको बता दें कि नए संसद भवन के आकार की तुलना ताबूत से करने वाले एक ट्वीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ट्विटर पोस्ट करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई पोस्ट की व्याख्या करते हुए पार्टी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “हमारे ट्वीट में ताबूत लोकतंत्र को दफ़न किए जाने का प्रतिनिधित्व कर रहा है। संसद लोकतंत्र का मंदिर है। संवाद का स्थान है, लेकिन उसे अलग ही दिशा में ले जाना चाहते हैं। देश इसे स्वीकार नहीं करेगा। यह संविधान और परम्परा का उल्लंघन। संविधान के अनुसार राष्ट्रपति संसद के लिए सर्वोपरि होता है। हम प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि लोकतंत्र को ताबूत में डालें।” (एजेंसियां)