हैदराबाद: कांग्रेस विधायक जग्गा रेड्डी ने आरोप लगाया है कि काला धन छिपाने के लिए मुख्यमंत्री केसीआर ने हेटेरो के पार्थसारथी को राज्यसभा का टिकट दिया। जग्गा रेड्डी ने शनिवार को गांधी भवन में मीडिया से यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना के आंदोलनकारियों को छोड़कर व्यापारियों को राज्यसभा का टिकट देना गलत है। मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्यसभा के टिकट बेचा है।
विधायक ने कहा कि व्यापारियों से सीएम को मिलने के लिए प्रोटोकॉल की समस्या आती है। इसीलिए उनसे मिलने के लिए राज्यसभा का टिकट दिया है। अगर उन्हें राज्यसभा भेजा जाता है तो एक सांसद के तौर पर कभी भी केसीआर उनसे मिल सकते हैं।
जग्गारेड्डी ने याद किया कि अतीत में आईटी छापे के दौरान इसी पार्थसारथी के पास 500 करोड़ रुपये मिले थे। सवाल किया कि ऐसे व्यक्ति को राज्यसभा का टिकट कैसे देते हैं? तेलंगाना के लिए शहीद हुए परिवारों को टिकट क्यों नहीं दिए हैं? केसीआर के शासन में तेलंगाना में कोई भी संतुष्ट नहीं है।
जग्गा रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया कि एमआईएम और टीआरएस एक ही हैं। असदुद्दीन ओवैसी की ओर से राहुल गांधी को हैदराबाद में चुनाव लड़ने के लिए चुनौती देना गलत है। क्या असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद को छोड़कर कहीं और ठिकाने से चुनाव लड़ सकते है। क्या ओवैसी में इतनी हिम्मत है। उन्होंने साफ कर दिया कि वह ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।