हैदराबाद : विधायक गंड्रा वेंकटरमणा रेड्डी और जेडपी चेयरपर्सन ज्योति दंपत्ति को कोरोना हो गया। गंड्रा दंपति सोमवार को वरंगल जिले में मंत्री निरंजन रेड्डी और एर्राबेली दयाकर राव के साथ फसल के नुकसान का जायजा लिया।
इसके बाद विधायक दंपति मंत्रियों के साथ नरसमपेट से हेलीकॉप्टर के जरिए हैदराबाद गये। गंड्रा दंपत्तिक को बुखार होने से कोरोना टेस्ट करवाया। दंपत्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके चलते मंगलवार को फसल का जायजा लेने आये मंत्री समेत अन्य नेता परेशान हैं।
दूसरी ओर तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,07,904 टेस्ट किए गए और 2,983 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। आज 2,706 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं। दो लोगों की मौत हो चुकी हैं।
जीएचएमसी में सबसे ज्यादा 1,206 मामले दर्ज किये गये हैं। मेडचल मलकाजगिरी में 259 मामले, रंगारेड्डी में 227, हनुमाकोंडा में 118 और संगारेड्डी जिले में 96 मामले पॉजिटिव पाये गये हैं। इस समय तेलंगाना में पॉजिटिविटी रेट 0.57 फीसदी और रिकवरी रेट 96.29 फीसदी है। तेलंगाना में फिलहाल 22,472 एक्टिव केस हैं।