हैदराबाद : तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री केटीआर एक बार फिर ट्वीट पोस्ट विवादों में फंस गये हैं। वैक्सीन ड्राइव पर किया गया उनका ट्वीट पोस्ट इस समय विवाद और चर्चा का विषय बन गया है। नेटिजन्स मंत्री केटीआर के ट्वीट की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
हाल ही में केटीआर ने इसी प्रकार एक ट्वीट पोस्ट किया था कि सैदाबाद दुष्कर्म और हत्या के आरोपी राजू को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया। अगले दिन री-ट्वीट किया कि हत्यारा राजू को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्हें झूठी सूचना मिली थी। इसके बाद ट्वीट को वापस ले लिया।
इसके चलते केटीआर की कड़ी आलोचना की गई और सोशल मीडिया पर तो इस बात को लेकर बवाल मच गया था। कहा गया कि एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति इस प्रकार के मामले पर गंभीरता से पेश आना चाहिए।
मंत्री केटीआर ने ताजा ट्वीट किया कि कोरोना वैक्सीन ड्राइव के लिए स्वास्थ्य कर्मी खेतों में जाकर टीकाकरण कर रहे हैं। साथ ही खेत में किये जा रहे कोरोना के टीकाकरण की दो तस्वीरें संलग्न किया। कहा कि खम्मम और राजन्ना सिरिसिला जिलों में टीकाकरण सफलतापूर्वक चल रहा है। ये दो तस्वीरें इस समय चर्चा का विषय बन गये हैं।
दो दिन पहले आंध्र प्रदेश के राज्यसभा सदस्य और वाईएसआरसीपी के नेता विजयसाई रेड्डी ने जो तस्वीरें ट्वीट किये थे, मंत्री केटीआर ने भी उन्हीं फोटों को ट्वीट पोस्ट किया है। भाजपा विधायक रघुनंदन ने विजयसाई रेड्डी की तस्वीरों को ट्वीट किये जाने को लेकर केटीआर की जमकर आलोचना की है। अब देखना इस ट्वीट पर मंत्री केटीआर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करते है।