Fire Accidnet: दिल्ली में भीषण आग, मृतकों की संख्या बढ़कर हो गई 27, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का गहरा शोक

हैदराबाद: दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी। आग में मृतकों की संख्या 27 हो गयी है। दिल्ली फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। 27 शवों को बरामद किये गये। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गयी है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आग की इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अग्नि दुर्घटना पर गहरा शोक जताया। साथ ही घोषणा की कि की घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने आग लगने की इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है। मैं सम्बंधित अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुंच रही है। लोगों को वहां से निकालना व घायलों को तुरंत उपचार देना हमारी प्राथमिकता है।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, “इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं। मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”

डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आग लगने वाली इमारत के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में लिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की करीब 25 गाड़ियों के साथ बचाव अभियान जारी है। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अब तक 50 लोगों को बचाया गया है। बचाव अभियान अभी जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह एक तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी तक 27 शव बरामद किये गये हैं और 8 लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिल्ली डिप्टी चीफ़ फायर सर्विस ऑफिसर सुनील चौधरी के मुताबिक कुछ लोग आग के डर से इमारत से कूद गये। आग मुंडका मेट्रो स्‍टेशन के पिलर नंबर 544 के पास स्‍थ‍ित‍ एक बिल्‍ड‍िंग में हुई। जोकि इलेक्‍ट्रानिक सामान का गोदाम है। हालांकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X