बेंगलुरु: शहर में गुरुवार को भंयकर विस्फोट हुआ है। विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वरिष्ठ एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
बेंगलुरू दक्षिण के पुलिस उपायुक्त हरीश पांडेय ने मीडिया को बताया, “वारदात चामराजपेट में पंक्चर ठीक करने वाले एक दुकान के बाजू में बने एक गोदाम में भारी विस्फोट हुआ। विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि विस्फोट के पीड़ितों की पहचान कर ली गयी है। पांडेय ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ रसायन के कारण विस्फोट हुआ है। यह रसायन एक औद्योगिक के काम में इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस उपायुक्त कहा, “यह न सिलेंडर का विस्फोट था और न ही पटाखे से हुआ विस्फोट या शॉर्ट सर्किट से हुआ विस्फोट था। कम्प्रेसर के टुकड़े भी नहीं मिले है।” उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञ विस्फोट की वजह पर अपनी रिपोर्ट देंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि गोदाम में अब भी रसायन के 60 बक्से रखे हुए हैं। इस खेप के स्रोत और मालिक का पता लगाया जा रहा है। विस्फोट मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना ताकतवर था कि दो किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी दी। जमीन के कंपन से स्थानीय लोगों को लगा कि भूकंप आया है। (एजेंसियां)