हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और एमएलसी कल्वकुंटला कविता की संपत्ति की व्यापक जांच की मांग करते हए कांग्रेस नेता बक्का जडसन ने प्रवर्तन निदेशालय के पास शिकायत की है। जडसन ने प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक के पास लिखित रूप से शिकायत की है।
जुडसन ने अपनी शिकायत में कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से कविता की अचल संपत्ति, रियल एस्टेट और कंपनियों में पूंजी निवेश में जबरदस्त वृद्धि हुई है। कांग्रेसी नेता ने इससे संबंधित सभी दस्तावेज भी ईडी को सौंपा है। उन्होंने कविता के पति से संबंधित पूंजी निवेश और कंपनियों में उनके पदों की जानकारी भी ईडी को प्रदान की।
कांग्रेसी नेता ने शिकायत में इन सात सालों में कहां-कहां पर कितनी कृषि भूमि व निवास स्थलों की खरीदी की और इस समय उसकी कीमत क्या है? इसकी जानकारी भी जोड़ा है। तेलंगाना गठन से पहले कविता केवल तेलंगाना जागृति संस्था की अध्यक्ष के रूप में ही लोगों को परिचित थी। केसीआर जब से तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने, तब से सत्ता की आड़ में कविता ने करोड़ों रुपये और संपत्ति को जमा किया है।
इस अवसर पर जडसन ने मीडिया से कहा कि ईडी आवश्यक कदम उठाती है तो कविता की अवैध संपत्ति का खुलासा हो जाएगा। मैंने 10 जुलाई को भी ईडी के पास यही शिकायत दर्ज की थी। मगर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते एक बार फिर से ईडी के पास शिकायत की है। आपको बता बता दें कि ड्रग्स मामले में मंत्री केटीआर की भूमिका के बारे में भी चार दिन पहले जडसन ने ईडी के पास शिकायत दर्ज की थी। अब कविता के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।