हैदराबाद: नगर के मणिकोंडा में शनिवार शाम को भारी बारिश के कारण नाले में बह गये रजनीकांत (30) का अब तक पता नहीं चल पाया है। तलाश अब भी जारी है।
आपको बता दें कि कल शहर में बारिश ने कहर बरपा है। इसी बीच एक व्यक्ति मणिकोंडा के गोल्डन टेंपल के पास नाला पार करते समय ड्रेनेड की खाई में गिर गया और बह गया। मणिकोंडा में 10.9 सेंटीमीटर बारिश हुई।
स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को खाई होने के बारे आवाज भी दी। मगर बारिश के कारण वह लोगों की आवाज नहीं सुन पाया। आगे बढ़ा और देखते-देखते नाले में बह गया। नाली ड्रेनेज पाइप लाइन के लिए खोदी गई थी।
जीएचएमसी और डीआरएफ के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लापता व्यक्ति की तलाश की। मगर कहीं पर भी उसका पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बार बारिश के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।
दसरी ओर मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने कहा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने कहा कि मणिकोंडा की घटना बहुत ही दुखद है। फिर से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। मंत्री ने मणिकोंडा नाले में लापता हुए रजनीकांत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इसके बाद मौके का मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की संरचनाओं में सावधानी बरतने की जरूरत है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापता व्यक्ति की विशेष टीमें तलाश कर रही हैं।