तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के बाद दिल्ली लौटे आये PM मोदी, ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

नई दिल्ली/हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के बाद रविवार को स्वदेश लौट आये हैं। प्रधानंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर भव्य तैयारियां की गई हैं। ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम मोदी के स्वागत के स्वागत किया।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को आधिकारिक अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन गये थे। शुक्रवार को राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। उन्होंने क्वाड समूह के नेताओं के सम्मेलन में भी शिरकत किया। संयुक्त राष्ट्र आम सभा के 76वें सत्र को भी संबोधित भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आतंकवाद, कोविड-19, संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता समेत तमाम मुद्दों का उल्लेख किया। साथ ही अफगानिस्तान के बारे में भी बात की। इस समय तालिबान का कब्जा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये अफगानिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो। प्रधानमंत्री ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा और भारत की स्थिति के बारे में अवगरत कराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो देश आतंकवाद को पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है। अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना किया जाये। फिर भी हमें सतर्क रहना होगा। वहां की नाजुक स्थितियों का कोई भी देश अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश ना करे।

सबसे मुख्य प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, उस देश को Mother of Democracy का गौरव हासिल है। ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन के टी-स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर यूएनजीए को संबोधित कर रहा है।” (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X