हैदराबाद: आदिलाबाद जिले की सेशल कोर्ट ने दोहरे हत्या मामले में अहम फैसला सुनाया। जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश मैत्रेयी ने दोहरे हत्याकांड के छह आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। बेलमपल्ली एसीपी के अंतर्गत सुब्बारावपल्ली सीमांत क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के मामले में यह फैसला सुनाया।
कोर्ट ने आरोपी शिवरात्रि प्रसाद, शिवरात्रि नारायण, कस्तूरी रविंदर, कल्लूरी सुधाकर, शिवरात्रि कृष्ण और शिवरात्रि शंकर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस मामले में कुल 41 गवाहों के बयान दर्ज किये गये। अपराधियों के खिलाफ आरोप साबित हो गये। जज ने हर दोषी को 13 हजार रुपये के हिसाब से 78 हजार का जुर्माना भी लगाया है।
आपको बता दें कि 2 अगस्त 2015 को पत्थर खदान की भूमि को कब्जा करने के साजिश के तहत ओनर्स सिरिकोंडा सांबय्या और रासा गणपति को तेज हथियारों से बेहरमी से हत्या कर दी गई थी। इस दौरान बचाव के लिए बीच में आये सिसिरिकोंडा राकेश और सिरिकोंडा सत्यनारायण पर भी हमला किया गया। इस हमले में दोनों भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे।