हैदराबाद/नई दिल्ली: भारत बंद के चलते उत्तर भारत के अनेक हाईवे जाम और रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठने और मेट्रो के संचालन पर असर पड़ा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा है कि चाहे 10 साल लग जाये हम पीछे नहीं हटेंगे। हम अपनी मांगों से कभी भी पीछे नहीं हटने वाले हैं। सड़क जाम होने से लोगों को हो रही परेशानियों पर टिकैत ने कहा कि जनता को समस्या हो रही है। फिर भी इसे छुट्टी के नजरिए से देखना चाहिए।
किसान नेता ने कहा, “कृषि मंत्री कह रहे हैं कि बातचीत के लिए आये। हम कृषि मंत्री से कहना चाहते हैं कि सरकार हमें समय और जगह बताये। ये सिर्फ़ बोलने के लिए कहते हैं कि बातचीत के लिए आये। सरकार बातचीत के लिए बिना शर्त बुलाये। हमें चाहे 10 साल लग जाये। हम यहां से नहीं हटेंगे। आंदोलन जारी रहेगा।”
संबंधित खबर :
टिकैत ने कहा कि एंबुलेंस, डॉक्टर और आपात सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों को बंद के दौरान नहीं रोका जाएगा। हम कुछ भी ठप नहीं करना चाहते। हम सिर्फ सरकार को संदेश देना चाहते हैं। हमने दुकानदारों से 4 बजे तक दुकानें बंद रखने की अपील की है। (एजेंसियां)