हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर खुशी मना रहे ईटेला राजेंदर को करीमनगर पुलिस ने गहरा शॉक दिया है। पुलिस ने ईटेला राजेंदर और उनके अनुयायियों के खिलाफ चुनावी नियमों का उल्लंघन कर विजय रैली में भाग लेने का मामला दर्ज किया है। यह खबर विलंब से प्रकाश में आई है।
गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के उम्मीदवार ईटेला राजेंदर अपने अनुयायियों के साथ करीमनगर के एसआरआर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज से कोर्ट चौरास्ता तक रैली में आये। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई और मिठाई बांटी गई। बीजेपी और ईटेला के समर्थन में नारे लगाये गये।
रैली में उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और अनुयायी शामिल हो गये। हालांकि कोविड के नियमों के चलते पुलिस ने पहले ही विजय रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। फिर भी ईटेला राजेंदर अपने अनुयायियों के साथ रैली निकाली।
यह भी पढ़ें :
हुजूराबाद उपचुनाव: नोटा को 1036 वोट, सबसे ज्यादा और कम वोट पाने वाले निर्दलीय उम्मीदवार
पुलिस इस बात से नाराज हो गये कि राजेंदर ने कोविड नियमों का उल्लंघन कर रैली निकाली है। करीमनगर थर्ड टाउन पुलिस ने ईटेला राजेंदर और उनके अनुयायियों के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप का मामला दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि टीआरएस सरकार के दबाव में आकर ही पुलिस ने ईटेला राजेंदर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।