हैदराबाद: सोशल मीडिया के जरिए उभरकर सामने आ रहे तीनमार मल्लाना को बड़ा झटका लगा है। तीनमार मल्लन्ना टीम के सदस्यों ने क्यू चैनल के चीफ ब्यूरो तीनमार मल्लाना पर गंभीर आरोप लगाया है। शनिवार को सोमाजीगुडा प्रेस क्लब में इतने दिनों तक मल्लन्ना के साथ रहे पत्रकार चिलुका प्रवीण और अन्य सदस्यों ने आरोप लगाया है कि दलित और बहुजनवाद के नाम पर वह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा है। चुनाव के दौरान लगभग सभी दलों से मल्लन्ना ने करोड़ों रुपये लिया है।
प्रवीण ने कहा कि दलित और बहुजन नेता आगे आने की उनकी बात सुनकर उनका साथ दिया। मदद के लिए बुलाया तो नौकरी छोड़कर उसके पास चला गया। हमने मल्लन्ना की पदयात्रा का पूरा आयोजन किया। साथ ही गंभीर आरोप लगाया कि सुबह उठते ही अंबेडकरवाद और कांशीरामवाद का नाम जपने वाला तीनमार मल्लाना एक बड़ा साइको हैं। अंबेडकर और कांशीराम वाद के नाम पर करोड़ो रुपये लूट ले रहा है। तीनमार मल्लन्ना मुन्नूर कापू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। बहुजन वाद कहने वाले तीनमार मल्लन्ना की टीम में उनके ही सामाजिक वर्ग से संबंध रखने वाले मुख्य पदों पर है। कोई एक एससी समुदाय का व्यक्ति उनकी टीम में सदस्य नहीं है।
प्रवीण ने आरोप लगाया कि मल्लन्ना ने समाज सेवा के नाम पर करोड़ो रुपये लूटने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी संगठन के नाम पर दिल्ली जाकर 50 करोड़ रुपये लूटने की भी योजना बनाई है। प्रवीण ने गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमेशा केसीआर को कोसने वाला तीनमार मल्लना ने उनके पैर पकड़कर 20 करोड़ रुपये लेकर आया है। प्रवीण ने आरोप लगाया कि एमएलसी चुनाव से पहले आधी रात को मल्लन्ना अचानक गायब हो गया और हैदराबाद जाकर केसीआर परों पर गिरकर बड़े पैमाने पर रकम लेकर आया है। साथ ही सवाल किया कि तेलंगाना में केसीआर के परिवार शासन है तो आपका कौन-सा शासन है? Q News में आपके परिवार के सिवा क्या कोई दूसरा व्यक्ति मुख्य पदों पर हैं?
प्रवीण ने कहा कि एपी में पराजित मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री के साथ किये गये सौदे का विवरण जल्द ही खुलासा किया जाएगा। मैं केटीआर और रेवंत रेड्डी फॉलोअर नहीं हूं। साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव के समय कांग्रेस के नेता, भाजपा नेता बंडी संजय और अरविंद के पास से पैसे लेकर आया है। तीनमार मल्लाना के क्यू न्यूज रीडिंग चैनल को चंद्रबाबू ने ही दिलवाया है। चंद्रबाबू के लिए आने वाले दिनों में तीनमार मल्लन्ना क्या करने वाले है, जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। तीनमार मल्लन्ना ने सैकड़ों करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है। कल भी उसके केबिन में भी 2 करोड़ रुपये थे। उसके घर की तलाशी ले तो यह रकम अब भी मिल सकती है।
इस अवसर पर प्रवीण के साथ तीनमार मल्लान्ना टीम के प्रदेश आयोजक अशोक ने भी गंभीर आरोप लगाये। मल्लना के सिद्धांतों पर विश्वास करके उसके पास गया था। मगर मल्लाना टीम के सदस्यों ने मुझे जाति के नाम पर गाली दी है। मल्लाना की टीम लोगों को डरा-धमका रही है। तीनमार मल्लाना एक बड़ा चोर है। उसने कथित तौर पर एक महिला को धमकाया और रकम वसूला है।
टीम के एक अन्य सदस्य मंदा किशन ने कहा कि वह बहुजन सिद्धांत को देखकर तीनमार मल्लना के पास गया था। बिना एक रुपये की उम्मीद के काम करने पर भी मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाये गये हैं। तीनमार मल्लन्ना के काले धंधों का जल्द ही भंडाफो़ड़ किया जाएगा। उसने संदेह व्यक्त किया कि यहां से निकलकर बाहर गये तो उन पर हमला किये जाने की संभावना है। फिर भी हम पीछे नहीं हटेंगे। तीनमार मल्लन्ना के टीम के सदस्यों द्वारा की गई इस टिप्पणी से तेलंगाना में हड़कंप मचा हुआ है।