हैदराबाद : तेलुगु देशम पार्टी अनुशासन समिति के अध्यक्ष बच्चूला अर्जुन ने मानुकोंडा जाह्नवी को तेदेपा से निलंबित किये जाने की घोषणा की है। 2019 के चुनावों के बाद जाह्नवी टीडीपी में शामिल हो गईं। तेलुगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू ने आदेश पर जाह्नवी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने याद दिलाया कि जाह्नवी के खिलाफ 2013 में दर्ज गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कि मामले में अंतिम फैसला नहीं आ जाता और तथ्य सामने नहीं आ जाते है।
संबंधित खबर:
Crime News: गांजा तस्करी के मामले में टीडीपी की महिला नेता गिरफ्तार, हैदराबाद रवाना
गौरतलब है कि पलनाडु जिले के नरसारावपेट निवासी तेदेपा की महिला नेता जाह्नवी को हैदराबाद की दुंडीगल पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद जाह्नवी को हैदराबाद लाया गया। जाह्नवी के खिलाफ कथित तौर पर 2013 में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया। गांजा तस्करी के आरोप में एनडीपीसी एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इससे पहले इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा नरसरावपेट में जाह्नवी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, श्रीनिवास नाम का एक अन्य आरोपी फरार है। जाह्नवी के गिरफ्तार के चलते पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।