गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुआ समाज सेवा और देश सेवा का संगम, यह है इसकी खूबी

नागपुर (महाराष्ट्र): पूर्व वायू सैनिक कल्याण संघटना (ईवान) नागपुर व अमर जवान स्मारक समिति की ओर से शुक्रवार को अमर जवान स्मारक, अजनी चौक नागपुर पर 75 वां गणतंत्र दिवस बडे हर्षोल्हास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम अजनी चौक स्थित शेरमन टैंक के पास मा. मुन्नाजी यादव, पूर्व नगर सेवक की उपस्थिति में पूर्व वायू सैनिक रमेश पेरकर के कर-कमलों से ध्वजारोहण किया गया।

तत्पश्चात अमर जवान स्मारक पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में एवं भारत माता के सरहद् की रक्षा करते हुए बलिदान देनेवाले अमर जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित की गयी। कॅप्टन खंडारे के नेतृत्व मे म. न. पा. के एन. डी. एस. टीम की ओर से अमर जवानों को सलामी दी गई।

कार्यक्रम में बुटीबोरी स्थित कर्मयोगी फाऊंडेशन के अध्यक्ष पंकज ठाकरे एवं पदाधिकारी विशेष अतिथी के रूप मे उपस्थित थे। कर्मयोगी फाऊंडेशन निजी व अस्थाई रूप से काम करनेवाले कामगारों का सेवा भावी संघटन है ज्यो की कर्मयोगी गाडगे महाराज व राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के बताए रास्ते पर चलकर समर्पित भावना से वंचित, शोषित, गोरगरिबों को आधार देकर, ग्राम विकास एवं व्यसन मुक्ति का कार्य निरंतर कर रही है। उनकी इस कार्य की प्रशंसा कर ईवान की ओर से फाऊंडेशन के सभी पदाधिकारियों का सन्मानित किया गया। इस अवसर पर देश सेवा व समाज सेवा का संगम होने की भावना उपस्थित मान्यवरों की ओर से व्यक्त की गई।

कार्यक्रम में अध्यक्ष स्थान पर विंग कमांडर वोहरा विराजमान थे और प्रमुखता से ब्रिगे. सुनील गावपांडे, ग्रूप कॅप्टन रणबीर सिंग, ग्रूप कॅप्टन हरिदास, विंग कमांडर लिमये, स्वा. लि. इंगळे, स्वामीधाम बेसा के अध्यक्ष दिनकर कडू, ईवान के संस्थापक अध्यक्ष मनोहर भातकुलकर की ओर से देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी गई। ईवान के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत नांदरुणकर समवेत ईवान के सभी पदाधिकारी व बडी संख्या में तीनों सेना के पूर्व सैनिक, परीवार व विविध वेटरन संघटना ओके पदाधिकारी, महिला, नागरिक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन ईवान के सचिव अजय गाढवे ने किया। अविनाश वानखेडे ने कर्मयोगी फाऊंडेशन के पदाधिकारियों का परिचय दिया। तत्पश्चात टीम स्वर मेवा द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर संपूर्ण अजनी परीसर देश भक्ति के भावना से ओतप्रोत कर दिया। नरेन्द्र शहाणे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। समस्त भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X