मिधानि में 75वाँ गणतंत्र दिवस समारोह, प्रबंध निदेशक डॉ संजय कुमार झा ने किया ध्वजारोहण

हैदराबाद: रक्षा मंत्रालय के उद्यम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (MIDHANI) में 75वां गणतंत्र दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. संजय कुमार झा द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान के साथ किया गया। अध्यक्ष महोदय को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, बीपीडीएवी स्कूल की कलर पार्टी, बैंड व फ्लूट पार्टी द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

समारोह में उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों सहित मिधानि के निदेशक (वित्त) एन गौरी शंकर राव, निदेशक (उत्पादन एवं विपणन) टी. मुत्तुकुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) व कल्याण समिति अध्यक्ष ए. रामकृष्ण राव, ऑफिसर असोसियशन अध्यक्ष एस के द्विवेदी, कर्मचारी (एनयूएस) असोसियशन अध्यक्ष एम रामलु नायक, कर्मचारी मान्यता प्राप्त संघ अध्यक्ष डी नारायण राव, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट सूरज कुमार साहू तथा बीपीडीएवी के प्रधानाचार्य प्रशांत ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

अवसर पर कर्मचारियों, छात्रों व अभिभावकों के समूह को संबोधित करते हुए मिधानि के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि मिधानि की प्रगति को निरंतरता प्रदान करने वाले अनुभवी और युवा कर्मचारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्वतंत्र देश को ताकतवर और विकसित होने के लिए लोकतांत्रिक होने के साथ-साथ गणतांत्रिक होना भी बेहद जरूरी होता है। 1950 में जिस उद्देश्य को लेकर देश आगे आगे बढ़ा था, उसमें काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है।

देश को समग्र रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य गतिशील है। इस मुहिम में मिधानि ने अपनी स्थापना के उद्देश्य के अनुरूप काम किया है। उन्होंने मिधानि की स्वर्ण जयंती को स्मरण करते हुए कहा कि 1973 में स्थापित यह कंपनी न केवल रक्षा, बल्कि ऊर्जा, अंतरिक्ष और वैमानिक अनुप्रयोग जैसे अन्य सामरिक क्षेत्रों में भी विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। डॉ झा ने इसरो की परियोजनाओं की चर्चा करते हुए हर्ष के साथ कहा कि इसरो की सभी परियोजनाओं में मिधानि ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। हमने चंद्रयान मिशन, आदित्य एल-1 और गगन यान मिशन में योगदान दिया है।

मिधानि के आधुनिकीकरण पर विचार व्यक्त करते हुए मिधानि के सीएमडी ने कहा कि हमारा ध्यान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मांग को पूरा करने के लिए तालमेल बिठाने में लगा हुआ है। इसी कारण से समय-सीमा में काम पूरा करने और कंपनी की क्षमता बढ़ाने के लिए संयंत्र की सुविधाओं का आधुनिकीकरण किया गया है। समारोह के दौरान बीपीडीएवी स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी-तेलुगु में देशभक्ति गीत साथ चले हम, साथ रहे हम और भारत देश हमारा तथा जल संरक्षण व अद्भुत भारत विषय पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए।

अवसर पर मिधानि में 25 वर्षों की दीर्घ सेवाओं के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पहली से दसवीं कक्षा 1-10 के मेधावी छात्रों तथा वर्ष 2022-23 में दसवीं में उत्तम अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को पुरस्कार दिए गए। क्वालिटी सरकल्स में राष्ट्रीय स्तर पर मिधानि का नाम रोशन करने और पुरस्कार जीतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन वंदेमातरम् से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X