IPL-2025: शायद इसलिए प्लेयर ऑफ द मैच बने धोनी, वैसे तो हकदार थे शिवम दुबे

हैदराबाद : रोमांचिक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 30वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में 7 मैचों में से यह सिर्फ दूसरी जीत है। मजे की बात यह है कि इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। धोनी ने टीम के लिए 11 गेंद में 26 रनों की पारी खेलकर मैच को जीत दिलाई। इसके साथ ही धोनी आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक उम्र के प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी भी बने। इसके साथ ही अब प्लेयर ऑफ द मैच धोनी को लेकर एक सवाल भी उठने लगा है।

दरअसल धोनी के अलावा प्लेयर ऑफ द मैच बनने की रेस में दो और खिलाड़ी भी शामिल थे। इसमें लखनऊ के कप्तान के ऋषभ पंत और सीएसके के शिवम दुबे। वैसे तो प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाली टीम के ही खिलाड़ी को चुना जाता है। ऐसे में पंत के लिए एक बार को यह कहा जाए कि उनकी टीम हारी है तो उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुना गया। माना जा रहा है कि शिवम दुबे के साथ कहीं ना कहीं अन्याय हुआ है।

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शिवम दुबे ने सीएसके लिए उस समय पारी को संभाला था जब टीम ने 76 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मैच में लखनऊ के गेंदबाजों ने वापसी कर ली थी, लेकिन शिवम दुबे ने आते ही चौके-छक्के उड़ाते हुए सीएसके को फिर से मैच में वापस लाने का काम किया। दुबे सधी हुई पारी खेलते हुए 37 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए।

Also Read-

आपको बता दें कि दुबे जब बैटिंग के लिए आए तो रविंद्र जडेजा और विजय शंकर का विकेट जल्दी गिर गया था। सीएसके लिए मुश्किल परिस्थिति में दुबे ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और कप्तान धोनी का बेहतरीन साथ निभाया। धोनी ने टीम के लिए 11 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने विकेटकीपिंग में कुछ कैच और शानदार स्टंपिंग के साथ रन आउट भी किए थे। शायद इसी वजह से उन्हें लखनऊ के खिलाफ प्लेयर ऑफ मैच चुना गया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X