IPL 2022: चेन्नई की हैट्रिक हार, खास नहीं कर पाये जडेजा-धोनी, देखिए लंबा छक्का और धोनी के रन आउट का वीडियो

हैदराबाद: आईपीएल 2022 में रविवार को खेले गये मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों से सामना करना पड़ा है। यह उसकी तीसरी हार है। मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला गया। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 180 रन बनाये। जवाब में सीएसके की टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना पाई।

इस सीजन का पहला मुकाबला बीते माह 26 मार्च को चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में केकेआर की टीम को नौ गेंद शेष रहते छह विकेट से बड़ी जीत मिली। इसके बाद से अबतक इस सीजन में 11 मैच खेले जा चुके हैं।

181 रनों का पीछा करने आई सीएसके की शुरुआत बहुत ही खराब रही है। सिर्फ शिवम दुबे ही 57 रन बना पाये। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 23 रन बटोरे। सीएसके की ओर से आज किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3 विकेट लिए। जबकि लियाम लिविंगस्टोन और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट चटके।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 180 रन बनाये। पंजाब की ओर से घातक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छककों के दम पर 60 रन बनाये। इसके अलावा शिखर धवन ने 33
रन बनाये।

इस मैच में लिविंगस्टोन ने 5 छक्के लगाए। इसमें से एक छक्का इस सीजन का सबसे लंबा छक्का रहा है। लिविंगस्टोन ने मैच के पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी के ओवर में ये कारनामा किया। चौधरी के इस ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 26 बटोरे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर लिविंगस्टोन ने 108 मीटर का छक्का जड़ा। ये छक्का सीधे स्टैंड्स में बैठे फैंस के पास जा गिरा। लिविंगस्टोर ने मुकेश के ओवर में तीन चौके और दो बड़े छक्के लगाये।

दूसरी जीत के साथ ही केकेआर आईपीएल 2022 के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं कल के मुकाबले के बाद दिल्ली एक स्थान निचे खिसकते हुए पांचवें स्थान पर चली गई है। छठवें स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। इसके बाद सातवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और आठवें स्थान पर मुंबई इंडियंस। चेन्नई सुपर किंग्स नौ) और सनराइजर्स हैदराबाद सबसे नीचे 10वें स्थान पर हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गये मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। मगर महेंद्र सिंह धोनी की ओर से किया रन आउट सबका दिल जीत लिया। 40 की उम्र में महेंद्र सिंह धोनी ने हवा में उड़ते हुए ऐसा रन आउट किया, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। महेंद्र सिंह धोनी में ऐसी गजब की फुर्ती देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पाया।

https://twitter.com/RitikRa22287612/status/1510690239987085313?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1510690239987085313%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Fipl-2022-ms-dhoni-run-out-against-punjab-kings-match-bhanuka-rajapaksa-out%2F1142395

दोनों टीमों इस प्रकार रही हैं-

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X