IPL 2022 पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, प्लेऑफ की रेस में दोनों टीम

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान खेला जा है। पंजाब और दिल्ली दोनों टीमे अब भी प्लेऑफ की रेस में है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए मजबूत हो जाएगी। वहीं हारने वाली टीम बाहर होने का खतरा है।

दोनों टीमों ने अब तक 12-12 मैच खेले हैं। दोनों के 12-12 अंक हैं। बेहतर रन रेट की वजह से दिल्ली अंक तालिका में 5वें और पंजाब 7वें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बदलाव किये हैं। चेतन सकारिया और केएस भरत को बाहर किया गया है।

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। मयंक ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि पिच में ज्यादा बदलाव होंगे।

आईपीएल में दोनों टीमेों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। इसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 15 और पंजाब किंग्स ने 14 में जीत हासिल की है। हालांकि, साल 2018 के बाद से पंजाब किंग्स ने पिछले 9 में से 5 मैच अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमें –

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्तजे और खलील अहमद।

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X