IPL 2022: पंजाब ने बैंगलोर को 54 रन से हराया, जॉनी बेयरस्टो चुने गये प्लेयर ऑफ द मैच

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हराया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेल गया। इस जीत के साथ ही पंजाब पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई। उसका नेट रनरेट भी प्लस में हो गया। जॉनी बेयरस्टो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये हैं।

इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। उसका अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से है। इस मैच को उसे हर हाल में जीत हासिल करना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाये। 210 रन लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये।

मैक्सवेल के अलावा कोहली ने 20, डुप्लेसिस ने 10, रजत पाटीदार ने 26, कार्तिक और हर्षल पटेल ने 11-11, शाहबाज और सिराज ने 9-9 रन बनाये। पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा ने 21 रन देकर 3 विकेट लिये। उनके अलावा ऋषि धवन और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट चटकाये। हरप्रीत बराड़ और अर्शदीप सिंह भी एक-एक विकेट लिये।

इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक लगाये। शिखर धवन ने 21 और मयंक अग्रवाल ने 19 रन बनाये। पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 3 विकेट गंवाये। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल सबसे सफल रहे। उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट चटकाये। वानिंदु हसरंगा ने 15 रन देकर 2 विकेट लिये। शाहबाज अहमद और ग्लेन मैक्सवेल भी एक-एक विकेट लिये।

फाफ डुप्लेसिस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। मयंक अग्रवाल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। संदीप शर्मा की जगह हरप्रीत बराड़ को शामिल किया गया। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने थीं। इससे पहले दोनों की भिड़ंत 27 मार्च 2022 को हुई थी। उस पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया था। (एजेंसियां)

दोनों टीमें-

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़ और अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X