हैदराबाद: आईपीएल 2022 15वें सीजन का अंत रविवार रात को हो गया। फाइनल के महा मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर चैंपियन बन गया। विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम को सामने से लीड करते हुए एक ऑलराउंड प्रदर्शन पेश किया।
पांड्या ने खिताबी मैच में गेंद से 3 विकेट चटकाए और 34 रन भी बनाये। गुजरात ने राजस्थान को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाये। गुजरात टाइटंस की टीम ने सिर्फ 18.1 ओवर में 131 रन के आसान से टारगेट को हासिल किया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इसी के साथ कई व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गये। जॉस बटलर ने इस सीजन चार शतकों के साथ 863 रन बनाये। इसके लिए बटलर को छह व्यक्तिगत पुरस्कार और इनाम के तौर पर 60 लाख रुपये दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में बटलर छाये रहे। इस दौरान बटलर ने कुल 45 छक्के लगाये। जो किसी भी प्लेयर से ज्यादा हैं। इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम मिला। इसके अलावा बटलर ने कुल 83 चौके लगाये। इसके लिए 10 लाख का इनाम मिला है।
ऑरेंज कैप विनर होने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये और दिये गये। साथ ही सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर होने के लिए भी 10 लाख से सम्मानित किया गया। युजवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा विकेट लेने पर पर्पल कैप विजेता होने के लिए 10 लाख का इनाम दिया गया। (एजेंसियां)
https://twitter.com/IPL/status/1530995092601073664?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1530995092601073664%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fmoney-rained-on-the-winners-of-ipl-2022-gujarat-titans-jos-buttler-became-rich-full-list-of-cash-price-hindi-3022565