हैदराबाद : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक व बीमा), हैदराबाद के तत्वावधान में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से अंतर कार्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहाँ जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में राजभाषा अधिकारी राम कुमार दास ने बताया है कि वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘बढ़ते वैश्विक आर्थिक परिवेश में UPI ही एकमात्र विकल्प?’ रहा है।
कार्यक्रम का आरंभ हमारे मुख्य अतिथि और विवेक वर्धिनी महाविद्यालय, हैदराबाद के प्रधानाचार्य डॉ डी विद्याधर का स्वागत पुष्पगुच्छ और दुशाला देकर सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के उप अंचल प्रबंधक मोहम्मद शाहज़ीब महोदय के मार्गदर्शन से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। उप अंचल प्रबंधक मोहम्मद शाहज़ीब ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने और हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार और सुझाव सभी के साथ साझा किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न बैंक व बीमा कंपनियों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रय के दौरान हमारे मुख्य अतिथि डॉ डी विद्याधर ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने बड़े प्रभावशाली ढंग से पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए हैं। आयोजकों ने कार्यक्रम की गरिमा पूर्ण ढंग से व्यवस्था करने पर प्रशंसा की और कहा कि हम सब को अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए और इसके विकास के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। उपरोक्त कार्यक्रम का मंच संचालन राम कुमार दास, प्रबंधक (राजभाषा) द्वारा किया गया।