हैदराबाद : तेलंगाना में वाईएस शर्मिला को बड़ा झटका लगा है। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की वरिष्ठ नेता इंदिरा शोभन ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष शर्मिला को भेज दिया।
इंदिरा ने इस आशय का एक अहम बयान जारी किया है। इंदिरा शोभन ने अपने बयान में बताया है कि वास्तव में वह इस्तीफा क्यों देना चाहती है? इस्तीफे के पीछे क्या कारण हैं? इस्तीफा देने के बाद आप क्या करने जा रही हैं?
इंदिरा ने कहा, “मेरे शुभचिंतकों और मीडिया मित्रों को नमस्कार। मुझे सस्मान देने, आदर करने और लोगों में आगे चलाने वाले तेलंगाना की प्रजा और मीडिया मित्रों को तहे दिल से आभारी हूं। तेलंगाना आंदोलन में पृथक राज्य गठन के लिए हम सब मिलकर संघर्ष किया है। तेलंगाना की आकांक्षाओं को पूरा करने का सपना देखा है। उसे साकार करने के लिए मैं लोगों के बीच आई और आपने सब मुझे आशीर्वाद दिया और दे रहे हैं। इसके लिए जीवन भर आपके ऋणी रहेंगे। मैंने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया। जैसा कि आप चाहते हैं, वैसे ही मैंने शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की मूल सदस्यता और पदों से इस्तीफा दे दिया है।”
इंदिरा शोभन ने स्पष्ट किया है कि वह जल्द ही अपनी भविष्य की रणनीति की घोषणा करेंगी और सार्वजनिक जीवन में रहकर तेलंगाना के लोगों के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग भविष्य में भी उसी तरह आदर करेंगे और आगे चलने का मौका देंगे।