हैदराबाद : तेलंगाना के मंचेरियाल शहर में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर जाने के कारण एक बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, एसीसी कॉलोनी में एसआर रेजीडेंसी की चौथी मंजिल पर कोंडाबत्तुला प्रवीण कुमार और वाणी दंपत्ति रहते हैं। इनको इकलौती संतान सान्विका (22 महीने) है।
बच्ची हर दिन सुबह 8 बजे उठती है, मगर गुरुवार को वह सुबह 6 बजे ही उठ गई। मां घर में कामों में व्यस्त थी, जबकि पिता सो रहा था। सान्विका अपार्टमेंट की बालकनी पर आ गई और वहां पर रखे गये पौधों के साथ खेलने लगी।
इसी दौरान बच्ची बालकनी के चौधी मंजिल से नीचे गिर गई। बच्ची को गिरते देखकर आसपास के लोग चीख उठे। लोगों की चीख पुकार सुनकर बच्ची के माता-पिता भी वहां आ गये। घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित किया। बच्ची की मौत से अपार्टमेंट में मातम छा गया है।
पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी कि वास्तव में क्या हुआ है। क्योंकि दुर्घटना के समय वहां कोई भी मौजूद नहीं था। एएसआई श्रीनिवास ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।