World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, दर्शकों के पूरे पैसे हुए वसूल

हैदराबाद: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान तीन छक्के जड़ते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित शर्मा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 4 छक्के जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कुल 555 छक्के पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 553 छक्के जमाए थे। रोहित शर्मा ने अब क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

रोहित शर्मा के नाम अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट के 453 मैचों की 473 पारियों में 555 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 553 छक्के जमाए थे। रोहित शर्मा ने अब क्रिस गेल का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। मौजूदा समय में भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली भी इस महारिकॉर्ड से बहुत दूर हैं। विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 283 छक्के लगाए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

  1. रोहित शर्मा (भारत) – 555 छक्के,
  2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 553 छक्के
  3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 476 छक्के
  4. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड) – 398 छक्के
  5. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 383 छक्के
  6. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 359 छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

555 छक्के – रोहित शर्मा

359 छक्के – महेंद्र सिंह धोनी

283 छक्के – विराट कोहली

264 छक्के – सचिन तेंदुलकर

251 छक्के – युवराज सिंह

247 छक्के – सौरव गांगुली

243 छक्के – वीरेंद्र सहवाग

एक और नया कीर्तिमान

इसके अलावा रोहित शर्मा ने बुधवार को एक और नया कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मैच में शतक लगाया। रोहित ओपनिंग को उतरे और जमकर बल्लेबाजी की। अफगानिस्तान से मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग को उतरे। रोहित ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरी किया। रोहित ने अपना शतक 63 गेंदों पर पूरा किया। ये वर्ल्ड कप में उनका 7वां शतक है और वह इस आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन ये।

वनडे में 31वां शतक

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित अब सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम वनडे फॉर्मेट में इंटरनेशनल लेवल पर 31 शतक हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30 वनडे शतक) को पछाड़ दिया है। लिस्ट में टॉप पर महान सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 49 वनडे शतक दर्ज हैं। विराट कोहली (47 वनडे शतक) नंबर-2 पर हैं। रोहित के बाद पोंटिंग और नंबर-5 पर सनथ जयसूर्या (28 शतक) का नाम है।

भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया

गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने इससे पहले 8 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से हरा दिया था। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी जीत की लय को नहीं टूटने दिया और अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम को हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य दिया। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X