आज का विचार
अपनी सोच को सीमित मत करो, तभी विस्तार में सोच पाओगे – माओ त्सेु तुंग
हैदराबाद : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का आखिरी एकदिवसीय मैच मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा। हालांकि, पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर इलाके में बारिश हो रही है। इसके चलते टॉस में देरी होने की संभावना है।
आपको बता दें कि वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। लखनऊ में खेला गया पहला एकदिवसीय मैच साउथ अफ्रीका ने 9 रन से जीता था। रांची में खेला गया दूसरा वनडे भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में यह मैच डिसाइडर है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, सीरीज उसके नाम होगी।
आपको बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में एकदिवसीय मुकाबलों में पहली पारी का औसतन स्कोर 230 है। यहां हुए अब तक 26 एकदिवसीय मैच में सिर्फ दो बार ही टीमें 300 का आंकड़ा पार कर पाईं हैं। दक्षिण अफ्रीका यदि इस मैच में 3 विकेट लेते हैं तो वह अपने 100 वनडे विकेट पूरे कर लेंगे। श्रेयस अय्यर ने 2022 में 9 वनडे पारियों में 57.25 के औसत से 458 रन बनाए हैं। वह 500 रन के आंकड़े से 42 रन पीछे हैं।
तीसरे एकदिवसीय में मेजबान टीम के रांची में खेले गए मैच की प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखने की संभावना है। साउथ अफ्रीका की बात करें तो नियमित कप्तान अस्वस्थता के चलते टेम्बा बावुमा दूसरे वनडे नहीं खेल पाये। अगर वह आखिरी गेम के लिए फिट हैं, तो वह शायद रीजा हेंड्रिक्स की जगह लें। तबरेज शम्सी भी अगर फिट होते हैं तो उन्हें ब्योर्न फोर्टुइन की जगह लिया जा सकता है।
संभावित टीम
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: जानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक, टेम्बा बावुमा/रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन/तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया।