हैदराबाद: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मैच के टिकट बिक्री करने में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) पूरी तरह से विफल रही है। टिकटों के लिए क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में गुरुवार को सिकंदराबाद जिमखाना ग्राउंड (Gymkhana Ground) के पास जमा हो गये। मगर एचसीए ने मूलभूत सुविधा के इंतजाम भी नहीं कर पाई। इसके चलते ग्राउंड के पास गंभीर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। इसके चलते खेल प्रेमियों में भगदड़ मच गई।
पुलिस की लाठी चार्ज और भगदड़ में अनेक लोग घायल हो गये। घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई गई है। इसके चलते अधिकारियों ने जिमखाना ग्राउंड के पास टिकटों की बिक्री रोक दी है। टिकटों के खत्म होने और बिक्री को रोक देने से खेल प्रेमी निराश लौट गये।
गुरुवार को अल सुबह 3 बजे से जिमखाना ग्राउंड के बाहर खेल प्रेमी लाइन में खड़े थे, जहां तीसरे टी20 मैच के लिए टिकट मिल रहे थी। लेकिन स्थितियां ऐसी बिगड़ी की पुलिस को फैंस के ऊपर लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान अफरातफरी मच गई। कई फैंस लाठी चार्ज में बुरी तरह से घायल हो गये। एक समूह ने लाठीचार्ज की निंदा की और 25 सिंतबर को होने वाले मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया।
इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि शाम 7 बजे से पेटीएम इन साइडर ऐप में ऑनलाइन में टिकटों को रखा जाएगा। मगर क्रिकेट प्रेमी यह समझ नहीं पा रहे है कि ये टिकटें पहले ही ऑनलाइन में बुक करने वालों को दिया जाएगा या नये टिकटों की बिक्री करेंगे।
आपको बता दें कि तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से हार गया था। लेकिन फैंस में टीम को लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है। सीरीज का दूसरा मैच नागपुर में और तीसरा मैच 25 सिंतबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे मैच के टिकट के लिए हैदराबाद के फैंस में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
https://twitter.com/jayateja321/status/1572843453016178688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1572843453016178688%7Ctwgr%5E9051c3528b85944ea6f63886e0b7b0a9ad6d8c25%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-ind-vs-aus-tickets-fans-get-injured-during-lathi-charged-by-hyderabad-police-outside-of-gymkhana-ground-23089691.html