हैदराबाद : भारत ने तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 मैच में 2 रन से जीत हासिल की थी। इसके बाद श्रीलंका ने पुणे में भारत को 16 रन से हराया था।
Arshdeep Singh picks up the final wicket of the innings as #TeamIndia win by 91 runs and clinch the series 2-1.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
This is also India's 25th bilateral series win against Sri Lanka in India.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/AT7UyqA6hf
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई। सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल प्लेयर ऑफ द सीरीज बन गये है।
Yuzvendra Chahal picks up his second wicket of the game as Dhananjaya de Silva departs for 22.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Live – https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/5cs75RSt0b
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3, जबकि उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 112 और अक्षर पटेल 9 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारत इस मैच में बिना बदलाव के साथ मैदान में उतरी। (एजेंसियां)
ICYMI – A fine running catch by @ShivamMavi23 near the boundary ends Asalanka's stay out there in the middle.
— BCCI (@BCCI) January 7, 2023
Live – https://t.co/bY4wgiSvMC #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/hwSrjjsalm