Independence Day 2023: आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस

MIDHANI

हैदराबाद : आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल (देवीदीन बाग, सुल्तान बाजार) में स्वाधीनता दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष ध्वजारोहण आदरणीय धर्मेंद्र जी जिज्ञासु आर्य वीर दल, हरियाणा के अध्यक्ष और आर्य इतिहास में रुचि रखने वाले कर्मठ कार्यकर्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट से किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का परिचय दिया गया। ध्वाजारोहण पर राष्ट्र गीत से सलामी दी गई।

स्कूल की बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य प्रस्तुत करने वालों में कविता, प्राप्ति, समृद्धि, सृष्टि, अनुश्री, नेहा, श्रीनुजा, आकांक्षा, रोशनी और अन्य शामिल है। छात्रों में नवीन, रोहित, प्रदीप, शिवा सौद ने भी नृत्य पेश किया। छोटी बालिका सौंदर्या सिंह जो भारत माता के रूप में सज्जित हुई, विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी। कार्यक्रम में राष्ट्र भक्ति गीत तेलुगु और हिन्दी में बहुत सुन्दर प्रस्तुति रही है।

MIDHANI

प्रा. राजेंद्र जी जिज्ञासु, अबोहर पंजाब से प्रसिद्ध इतिहासकार और आर्य जगत के भीष्म पितामह के प्रिय शिष्य धर्मेंद्र जी जिज्ञासु का परिचय भक्त राम ने दिया। श्री धर्मेंद्र जिज्ञासु जी का हैदराबाद में अप्रैल मास में स्थानांतरण हुआ है और इस समय वह जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया में कार्यरत हैं। इनकी रुचि हैदराबाद के इतिहास से जुड़ी है।

इन्होंने अपने राष्ट्रीय पर्व पर विद्यार्थियों को संबोधन में राष्ट्र के प्रति समर्पित, निष्ठावान कैसे हो आदि विषयों को छोटी-छोटी घटनाओं, कहानियां और उदाहरण देकर समझाया। धर्मेंद्र जी ने “सत्यार्थ प्रकाश” का उदाहरण देकर भी विद्यार्थियों को प्रेरणा दी।

MIDHANI

श्रीमती धनलक्ष्मी जी का स्वागत श्रीमती उमा तिवारी, मुख्याध्यापिका द्वारा किया गया। आपको बता दें कि श्रीमती धनलक्ष्मी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए सफेद ड्रेस और काले जूते आदि का प्रबंध किया और विद्यार्थियों के प्रति अपना स्नेह प्रकट और उन्नति के लिए सभी साधन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस वर्ष के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र जी के कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रणधीर सिंह, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री प्रेमचंद मुनोत, श्रीमती गार्गी, मधु राम जी आदि ने भाग लिया। संचालन समिति में सोमनाथ आर्य जी, मंत्री डॉ प्रताप रूद्र जी, श्री प्रदीप जाजू जी कोषाध्यक्ष, श्रीमती सरिता तिवारी जी और भक्त राम उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से उमा तिवारी के साथ श्रीमती अनीता रेड्डी, श्रीमती सुधा रानी, श्रीमती धनलक्ष्मी, श्रीमती पद्मा, श्रीमती मालिनी, श्रीमती चित्रा, श्रीमती मालिनी मोदिया, श्रीमती अरुणा तथा राजेंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की समाप्ति शांति पाठ के साथ संपन्न हुई। श्रीमती धनलक्ष्मी जी ने इस राष्ट्रीय पर्व पर अपनी ओर से सभी को जल पान का प्रबन्ध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X