अमरावती: सोने के दाम आसमान को छू रहे हैं। चाह कर भी लोग सोना नहीं खरीद पा रहे हैं। मगर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के लोगों को अब इसकी चिंता दूर होगी। क्योंकि अनंतपुर में जितना खुदाई करे तो उतना सोना मिल रहा है। यह बात कोई और नहीं बल्कि खान विभाग के अधिकारियों ने कही है।
अधिकारियों ने बताया कि अनंतपुर जिले में अनेक ठिकानों में सोने के खनिज पदार्थ होने का खान विभाग ने पता लगाया है। प्रदेश के खान विभाग के अधीन में रहने वाले शोध विभाग ने खनिज पदार्थों पर शोध का करने के बाद सोना होने का खुलासा किया है।
इसी क्रम में अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुल 10 ठिकानों पर 16 टन तक सोने का खनिज पदार्थ है। मगर इसके लिए एक टन मिट्टी की खुदाई करने पर 4 ग्राम सोना मिल पाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अनंतपुर के जौकुल में छह ठिकानों में मिलाकर 10 टन, रामगिरी में 4 टन और जोक्समपल्ली में 2 टन मिलाकर कुल 97.4 किलोमीटर क्षेत्र में 16 टन सोने का खनिज पदार्थ है। यह सुनकर इस क्षेत्र के लोगों का खुसी ठिकाना नहीं है।