हैदराबाद: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन से जीता है। इसी के साथ यह भी तय हो गया कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है। वहीं न्यूजीलैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय होती ही एक गजब का संयोग भी बन चुका है। करीब 10 साल पहले भी 50 ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा ही संयोग बन चुका है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही संयोग बना था जैसा अब बना है। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से और दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का मुकाबला न्यूजीलैंड से है। आखिरी बार यह चारों टीमें 2015 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेले थे। अब करीब 10 साल बाद यह चार टीम सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं।
2015 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को हरा दिया था। वहीं न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराई थी। बाद में फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीत लिया था। हाल ही में 2023 वर्ल्ड कप के दौरान भी यही चारों टीमें सेमीफाइनल में एक-दूसरे से खेली थी। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट को जीतने में भी कामयाब रही थी।
Also Read-
भारत ने साल 2013 में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। 50 ओवर टूर्नामेंट में यह भारत का आखिरी आईसीसी खिताब था। वहीं इसके बाद टीम ने सीधा 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता। लेकिन अब तक भारत 50 ओवर टूर्नामेंट में पिछले 12 साल से कोई कप नहीं जीता है। अब देखना है कि चार मार्च को भारत खेल प्रेमियों का दिल जीत पाती है या नहीं। (एजेंसियां)