हैदराबाद : पुलिस ने हुजूराबाद उपचुनाव के दौरान वाहनों की तलाशी अभियान के दौरान अब तक करीब साढ़े तीन करोड़ नकद जब्त किया है। साथ ही सात लाख रुपये की शराब भी बरामद किया है। इसके अलावा 2 लाख रुपये से अधिक कीमत साड़ियां, 10 लाख रुपये मूल्य का सोना और चांदी, 11 किलो गांजा और कुछ विस्फोटक भी बरामद किया है।
तहसीलदार के आगे 2 हजार 284 लोगों को बाउंडओवर किया गया। चुनाव आयोग (ईसी) ने बताया कि विभिन्न दलों ने 116 आचार संहिता के तहत मामले दर्ज किये हैं। इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपको बता दें कि बुधवार को शाम 7 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसके चलते सभी दलों के नेता हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर चले गये। मुख्य रूप से बीजेपी, टीआरएस और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एक महीन से अधिक समय तक जमकर प्रचार किया। कल खबर आई कि सुबह से ही घर-घर जाकर पैसे बांटना शुरू किया गया। एक वोट को छह से दस हजार रुपये तक दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :
हुजूराबाद उपचुनाव: शुरू हुआ प्रलोभन, बांटे जा रहे हैं एक वोट को 6 से 10 हजार रुपये
हुजूराबाद उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। पूर्व मंत्री ईटेला राजेंद्र के इस्तीफा दिये जाने के चलते हुजूराबाद उपचुनाव अनिवार्य हो गया है। जमीन हड़पने के आरोपों के बाद ईटेला ने विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद में वे भाजपा में शामिल हो गये।