हैदराबाद : हुजूराबाद उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके चलते तेलंगाना के लोगों की नजरें अब इस चुनाव पर गई और जा रही है। वैसे तो सत्तारूढ़ टीआरएस और बीजेपी ने पहले ही अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। मगर अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का पत्ता नही खोला है।
गौरतलब है कि टीआरएस के गेल्लु श्रीनिवास और बीजेपी के इटेला राजेंदर उम्मीदवार हैं। कांग्रेस पार्टी ने अब तक उम्मीदवार पर कोई फैसला नहीं लिया है। इस पर पीसीसी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दामोदर राजनरसिंहा ने प्रतिक्रिया दी है।
राजनरसिंहा ने बताया कि अब तक 19 लोगों ने कांग्रेस की ओर से हुजूराबाद उपचुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए आवेदन किया है। सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क ने इस विषय पर पीसीसी को एक रिपोर्ट सौंपी है। इस महीने की 30 तारीख को भूपालपल्ली में आमसभा है। इस सभा के बाद हुजुराबाद उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार की घोषणा की जाएगी।
संबंधित खबर :
बज गया हुजूराबाद और बद्वेल उपचुनाव का बिगुल, 30 अक्टूबर को होगा मतदान
इससे पहले जोरों की चर्चा चल पड़ी थी कि कोंडा सुरेखा हुजूराबाद चुनाव लड़ सकती है। मगर कोंडा ने कुछ शर्ते रखी है। इस पर कांग्रेस आलाकमान विचार कर रही है। इस समय टीआरएस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। मगर बीजेपी का पलड़ा भारी है।