हैदराबाद: पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में ऑनर किलिंग की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। एक पिता ने अपनी बेटी एक दिहाड़ी मजदूर से शादी किये जाने से क्रोधित होकर दामाद और बेटी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी। यह ऑनर किलिंग का मामला तमिलनाडु के टुटिकोरिन में प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोविलपट्टी शहर के पास वीरपट्टी गांव निवासी मुत्तुकुट्टी (50) की बेटी रेशमा (20) कोविलपट्टी के एक कॉलेज के द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी। लड़की को उस क्षेत्र के एक दिहाड़ी मजदूर माणिकराज (26) से प्यार हो गया। हाल ही में रेशमा और माणिकराज की शादी कर ली। हालांकि लड़की के पिता मुत्तुकुट्टी ने उनके प्यार और शादी को अस्वीकार कर दिया। उसने उनके प्रेम विवाह का कड़ा विरोध किया।
बताया गया है कि दोनों की कुछ दिन पहले ही शादी कर ली थी और दो दिन पहले ही दोनों गांव लौटे आये थे। इसके बाद ग्राम पंचायत बिठाई गई। पंचायत ने दोनों को गांव में रहने की इजाजत दे दी। लेकिन मुत्तुकुट्टी अपनी बेटी की इस शादी से नाराज था। सोमवार की शाम जब रेशमा और उसका पति माणिकराज घर पर अकेले थे। तब मुत्तुकुट्टी उनके घर गया और बेटी और दामाद की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद घटना स्थल से मुत्तुकुट्टी फरार हो गया। इस निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही एट्टय्यपुरम थाने के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचये।और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने हत्यारे मुत्तुकुट्टी को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि वह ऑनर किलिंग मामले की जांच कर रही है।