यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: ‘हिन्दी गीत गायन’ प्रतियोगिता का प्रारम्भिक दौर भव्य रूप से सम्पन्न, मुख्य स्पर्धा…

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) बैंक एवं बीमा, हैदराबाद के तत्वावधान में आयोजित हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता का प्रारम्भिक दौर सम्पन्न हुआ। महाप्रबंधक पी कृष्णन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और नराकास को इस आयोजन हेतु बधाई दी है।

इस प्रतियोगिता में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, हैदराबाद की विभिन्न शाखाओं के बैंककर्मियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत हैदराबाद की संस्थापिका सरिता सुराणा इस प्रतियोगिता की निर्णायक थीं।

सरिता ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको प्रकृति ने यूनिक बनाया है। सबकी अपनी-अपनी विशेषताएं हैं। हम लता मंगेशकर और किशोर कुमार या मोहम्मद रफी तो नहीं बन सकते, लेकिन अपने अंदर छिपी हुई गायन प्रतिभा को संगीत के माध्यम से उजागर कर सकते हैं। संगीत के मुख्य तीन तत्व हैं- स्वर, लय और ताल, उनके आधार पर और प्रतिभागियों की प्रस्तुति, उनके उच्चारण की शुद्धता के आधार पर ही निर्णय लिया गया है। सभी प्रतिभागी विजेता हैं, प्रतियोगिता में भाग लेना अधिक महत्वपूर्ण है।

तत्पश्चात् उन्होंने निर्णय की घोषणा करते हुए हिन्दी भाषी वर्ग में संदीप कुमार को प्रथम और गौरव कुमार को द्वितीय विजेता घोषित किया। हिन्दीतर भाषी वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रीनिधि, द्वितीय स्थान पर अविघ्ना, तृतीय स्थान पर के गीता और चतुर्थ स्थान पर रविशंकर को विजेता घोषित किया। सभी विजेताओं को उप महाप्रबंधक श्री ए रवि कुमार, उप महाप्रबंधक श्री सोवन सेनगुप्ता एवं उप महाप्रबंधक श्री अरविंद कुमार ने पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों- श्रीमती किरणमयी, सुश्री लहरी, श्रीनिवास राजू, सुश्री जागृति, विजय कृष्णा और सुश्री अपर्णा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इसमें हिन्दीतर प्रतिभागियों की संख्या अधिक थी, जिनमें तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मराठी भाषी गायक शामिल थे। सभी प्रतिभागियों ने बहुत सुन्दर प्रस्तुतियां दी और वातावरण को संगीतमय बना दिया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा देवकांत पवार ने सुनियोजित ढंग से पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था की। महाप्रबंधक पी कृष्णन और सभी उप महाप्रबंधकों ने अति व्यस्त होते हुए भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरवशाली बनाया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती उपासना सिरसैया, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) ने प्रस्तुत किया।

28 जुलाई को मुख्य प्रतियोगिता

आगामी 28 जुलाई को मुख्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें हैदराबाद शहर के सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक और बीमा कंपनियों के स्टाफ सदस्य भाग लेंगे। महाप्रबंधक पी कृष्णन ने कार्यक्रम का लाभ उठाने का सुझाव दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X