बैंक ऑफ बड़ौदा व हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के सह-सौजन्य में हिंदी परिचर्चा का आयोजन
हैदराबाद : हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद स्थापना दिवस के 90 वर्ष पूर्ण होने तथा राजभाषा हिंदी के 50 स्वर्णम वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक संदर्भ में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा हैदरबाद हिंदी प्रचार सभा, हैदरबाद के संयुक्त तत्वावधान में जनसंपर्क भाषा हिंदी और राजभाषा हिंदी की यात्रा पर हिंदी परिचर्चा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें-
समिति के प्रधानमंत्री शेख गैबुवली, संस्थापक मंडली सदस्य हिंदी सेवी श्रुतिकान्त भारती, रामचन्द्र, हिंदी प्रचार सभा-तेलंगाना राज्य के प्रमुख, डॉ. वेंकटेश्वर राव, एजीएम (से.नि. केनरा बैंक), तेलुगु हिंदी साहित्यविद डॉ. जे. लक्ष्मीरेड्डी, अनुवादक व अन्य गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में परिचर्चा का आयोजन किया गया। बैंक स्कूल / कॉलेज / विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न हिंदी कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है, इसी क्रम में बॉब परिचर्चा कार्यक्रम किया गया।

प्रार्थना गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फिर हिंदी प्रचार सभा-हैदराबाद के 90 वर्ष पूर्ण होने की यात्रा पर और जनसंपर्क भाषा से बैंकों में प्रोद्योगिकी भाषा तक हिंदी के बदलते आयामों पर चर्चा हुई। इसमें विद्यार्थियों, अध्यापन कार्य में जुटे शिक्षकगण, साहित्यकारों तथा हिंदी सेवियों का एक मंच पर आना हुआ। हिंदी पर विविध कौतूहल और जिज्ञासा भरे प्रश्नों और प्राप्त उत्तर से नए परिप्रेक्ष्य उभरकर आए। हिंदी सेवी अतिथियों को ज्ञापिकाएं भेंट की गईं और अल्पाहार के बाद फोटो लिए गए। राष्ट्रगान से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
