हैदराबाद/अमरावती : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार को निम्न दबाव में परिवर्तित होने की संभावना है। इसके चलते तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अगले चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने तेलंगाना में हो रही भारी बारिश के कारण हैदराबाद, आसिफाबाद, मंचेरियाल, जगित्याल, पेद्दापल्ली, भूपालपल्ली, मुलुगु और भद्रादी कोत्तागुडेम जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सिरसिल्ला, करीमनगर, खम्मम, महबूबाबाद, सिद्दीपेट, कामारेड्डी, वरंगल, हनमकोंडा, आदिलाबाद, निर्मल और निजामाबाद जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
इसी क्रम में आईएमडी ने चेतावनी दी है कि पूरे तेलंगाना में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि जब तक कोई जरूररी काम न हो, लोग मकान से बाहर न आये।
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, पूर्वी गोदावरी, विशाखापट्टणम और विजयनगरम जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश होगी। गुंटूर, श्रीकाकुलम, कर्नूल, वाईएसआर कडप्पा जिलों में भी अति स अति भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जिलों में इस महीने की 25 तारीख तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।
अधिकारियों ने मछुआरों को 25 जुलाई तक समुद्र में शिकार पर न जाने की चेतावनी दी गई है। समुद्र के तट के पास 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी।