हैदराबाद : बैंगलोर का आईपीएल-2023 खिताब जीतने का सपना टूट गया। गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही एक बार फिर गुजरात ने बैंगलोर का आईपीएल खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया।
आरसीबी ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से जहां विराट कोहली ने 101 रन बनाकर टीम को 197 रन पर पहुंचाया। वहीं दूसरी ओर गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने शानदार 104 रन की नाबाद पारी खेलकर किंग कोहली के शतक को पीछे छोड़ दिया। आखिरी ओवर में गुजरात को 8 रन की दरकार थी। ऐसे में क्रीज पर राहुल तेवतिया और गिल मौजूद थी। दोनों ने मिलकर गुजरात को जीत दिला दी। शुभमन ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और साथ ही जीत भी दिला दी।
Win or Lose RCB and Virat Kohli forever ❤ pic.twitter.com/KEt2R1lCNE
— leisha (@katyxkohli17) May 21, 2023
आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी वेन पार्नेल को दी गई थी। लेकिन हार का दबाव गेंदबाज पर इतना था कि पहली दो गेंद नो बॉल और वाइड रही थी। इसके बाद जब सही गेंद फेंकी गई, तब गिल ने छक्का लगाकर गुजरात को 6 विकेट से जीत दिला दी। जैसे ही गुजरात को जीत मिली, वैसे ही विराट कोहली ने अपना सिर झुका लिया। कोहली डगआउट में बैठे थे। दूसरी ओर सिराज भी इस हार से काफी निराश दिखे और मैदान पर ही लेट गए। सिराज के चेहरे पर निराशा के भाव साफ झलक रहे थे। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी एक बार फिर खिताब नहीं जीत पाई है।
भले ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई, लेकिन किंग कोहली ने शतक लगाकर इतिहास बना दिया। कोहली आईपीएल के इतिहास में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में किंग कोहली का यह 7वां शतक था। गेल ने 6 शतक आईपीएल में लगाए थे।
वहीं, गिल ने भी अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों ने लगाकार दो मैच में शतक लगाकर कमाल कर दिया। कोहली आईपीएल के इतिहास में लगाकार दो मैच में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज तो वहीं गिल ऐसा कमाल करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। गिल को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया। (एजेंसियां)