हैदराबाद: प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में लिटिल फ्लावर डिग्री एंड पीजी कॉलेज (एलएफडीसी) उप्पल, हैदराबाद के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी के महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के सम्मान में एक नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कौशिक द्वारा प्रार्थना गीत से हुई।
प्रेमचंद की हृदयस्पर्शी कहानी ‘सद्गति’ पर आधारित नाटक कॉलेज के दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्रों ने प्रस्तुत किया। नाटक मंचन से छात्रों की अभिनय प्रतिभा और हिंदी भाषा के प्रति उनका प्रेम उजागर होता है। कार्यक्रम का परिचय श्रीमती शीला बालाजी ने प्रस्तुत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ डी विद्याधर (प्राचार्य विवेक वर्धनी कॉलेज हैदराबाद) ने छात्रों की प्रस्तुतियों पर अपनी टिप्पणी दी। साथ ही उन्होंने मुंशी प्रेमचंद के साहित्य संबंधी छात्रों के ज्ञान और हिंदी भाषा प्रेम के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। अपने संबोधन में उन्होंने मुंशी प्रेमचंद के लेखन कौशल और भाषा शैली पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेमचंद की भाषा शैली ने हिंदी साहित्यिक को काफी प्रभावित किया।
इस अवसर पर छात्रों को प्रेमचंद के जीवन संघर्ष और प्रेमचंद साहित्य से अंकित तत्कालीन भारतीय समाज की वास्तविकता के बारे में जानने का अवसर मिला। प्रेमचंद का जीवन और लेखन छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
तत्पश्चात, रोहन और हरिप्रसाद द्वारा प्रेमचंद की दो कहानियाँ कफन और बड़े भाई साहब का क्रमशः पाठ और नरेश (दुखी चमार), काजल (झुरिया), मौसमी (पंडिताइन), जेडन (पंडित जी) और ऐश्वर्य (दुखी चमार-झुरिया की बेटी) द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। जेडन, एरन और मनोज ने प्रसिद्ध हिंदी फिल्मी गीत गाए।
अभिज्ञा द्वारा अतिथि का परिचय दिया गया। कार्यक्रम के समापन में कॉलेज के प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर विन्सेंट रेड्डी द्वारा मुख्य अतिथि को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश ने किया। रोहन द्वारा धन्यवाद ज्ञान व राष्ट्रगान से समारोह का समापन किया गया। समारोह के सफल आयोजन में छात्र-नितीश, जीवांश अग्रवाल, मनोज, मार्शल आर्मस्ट्राँग, अफशिया, उत्कर्ष और डिंपल का सक्रिय योगदान रहा।