हैदराबाद : तेलंगाना में 12 साल की एक छात्रा ने अपने शराबी बाप की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उसने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी अपील की है। यह मामला जगित्याल शहर में प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 12 साल की एक छात्रा ने सोमवार को जगित्याल शहर के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बाप हमेशा शराब पीकर घर आता है। मां से झगड़ा करता और अन्य सदस्यों को मारता है। उसने यह भी बताया कि बाप की प्रताड़ना से तंग आकर ही पुलिस से मदद का आग्रह किया है।
बालिका ने स्थानीय एसआई नवता के सामने पूरी हकीकत बयां की। उसने एसआई के सामने रोते हुए बताया कि उसका बाप हर दिन शराब पीकर आता है। मां और परिवार के अन्य सदस्यों को प्रताड़ित करता और मारता है। बाप की प्रताड़ना से हम सभी तंग आ चकु है। हमारी मदद कीजिए।
एसआई नवता पुलिस कर्मी के साथ ने छात्रा की शिकात पर उसके घर गई और उसके पिता की काउंसिलिंग की। साथ ही छात्रा के बाप को चेतावनी दी कि वक्त रहते सुधर जाये वर्ना जेल भेज दिये जाएंगे। इसके बाद भी यदि परेशान करता है तो 100 नंबर को फोन करने का छात्रा को सुझाव दिया है।