हैदराबाद: शहर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भव्य रूप से जारी है। शनिवार रात से श्रद्धालु टैंक बंड पहुंच गये हैं। अब भी लोगों का आना जारी है। इसी क्रम में भक्तों की भीड़ को देखते हुए एमएमटीएस और आरटीसी ने विशेष व्यवस्था की है। एमएमटीसी ने रात 11 बजे तक विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। जबकि आरटीसी ने भी विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है।
अब मेट्रो रेल ने रात 2 बजे तक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। टैंक बंड पर विसर्जन के लिए भारी क्रेनों के साथ सभी इंतजाम किये गये हैं। 40 क्रेन और 32 तैराकियों को तैनात किया गया है।
संबंधित खबर :
खैरताबाद विनायक के विसर्जन के लिए एनटीआर मार्ग पर खास इंतजाम किये गये हैं। खैरताबाद गणेश को क्रेन नंबर 4 पर गणेश विसर्जन की व्यवस्था की गई है। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने लोगों को सलाह दी कि वे कोरोना नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन का पालन करें और सभी पुलिस का सहयोग करें।