हैदराबाद : लायंस इंटरनेशनल 320डी के जीव जंतु कल्याण विभाग की ओर से गौलीगुड़ा स्थित इमलीबन गोशाला में गोमाता के सर्वांगीण शारीरिक विकास हेतु मिनरल मिक्सचर का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल ने बताया कि सरकार गोमाता की रक्षा करने में पूर्ण रूप से विफल हो गई है। गौशालाओं में ही गोमाता की समुचित देखभाल हो रही है।
मुख्य अतिथि ने आगे कहा कि पुलिस विभाग द्वारा जब्त एवं न्यायालय द्वारा गोशाला को गोवंश सुपुर्द किया जा रहा है। इसके भरण पोषण का दायित्व राज्य सरकार की है, परंतु राज्य सरकार की और से गौशालाओं को एक पैसे का भी अनुदान नहीं दिया जा रहा है। जबकि अन्य राज्यों में राज्य सरकारें गोशाला संचालन के लिए आर्थिक मदद प्रदान कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि गौशालाओं के लिए आवंटित 1962 एम्बुलेंस गायब हो गई है। गोशाला में सरकारी पशु चिकित्सक शायद ही जाते हो। राज्य में कार्यरत कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जीव जंतुओं के प्रति सबसे अधिक अन्याय हो रहा है।

विशेष अतिथि हैदराबाद होलसेल आर्ट सिल्क क्लॉथ मर्चेंट असोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने भी सरकार से कड़े शब्दों में मांग की है कि सरकार तुरंत आगे आकर गौशालाओं को आर्थिक मदद देनी चाहिए। निःशुल्क पेयजल, बिजली आदि प्रदान की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
लायंस इंटरनेशनल 320 डी के जीव जंतु कल्याण विभाग के चेयरमैन प्रेम चंद मुनोत ने बताया कि विगत तीन वर्षों से लायंस क्लब ऑफ हैदराबाद समर्पण एवं लॉयंस इंटरनेशनल द्वारा नगर की विभिन्न गौशाला को निःशुल्क रूप से पशु चारा, दवाइयां, मिनरल मिक्सचर प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इमली बन गोशाला के प्रबन्धक अजय राज शर्मा ने की। इस अवसर पर गोशाला में गोपालकों को सम्मानित भी किया गया।
