हैदराबाद: जन नाट्य मंडली के संस्थापक, लोक गायक, कवि और कलाकार गद्दर (Gaddar) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात चर्चा का विषय बन गया है। तुक्कुगुडा में शनिवार को बीजेपी की जनसभा के दौरान अमित शाह से गद्दर के मुलाकात किये जाने मुद्दा सामने आया है। अमित शाह से गद्दर ने क्यों मुलाकात की? इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
विलंब से मिली खबर के अनुसार, बीजेपी नेताओं का कहना है कि गद्दर ने अमित शाह को एक भूरे रंग का सीलबंद लिफाफा सौंपा है। उस लिफाफे में गद्दर ने अमित शाह से उन पर लगाये गये लंबित मामलों को वापस लेने और कुछ जानकारी तथा सुझाव दिये हैं।
तुक्कुगुड़ा में बीजेपी की सभा शुरू होने से पहले पीछे से सभा मंच पर आने की गद्दर ने कोशिश की तो पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने गद्दर से कहा कि मंच पर बैठे वालों की सूची में उनका नाम नहीं है। इसके जवाब गद्दर ने उनसे कहा कि वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह और किशन रेड्डी से मिलने आये हैं।
पुलिस ने इस बात की जानकारी भाजपा नेताओं को दी तो वे आये और मंच के पीछे अमित शाह के लिए बनाए गए दो ग्रीन रूम में से एक में गद्दार को बिठाया। कुछ देर बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय वहां आये और गद्दर से बातें करने लगे। इस दौरान अमित शाह भी वहां आये। इस दौरान गद्दर ने अमित शाह को अपना परिचय दिया।
इसी समय वहां पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के बीजेपी के अध्ययक्ष बंडी संजय ने गद्दर के बारे में अमित शाह को बताया। तब ही गद्दर ने एक सीलबंद भूरे रंग का एक लिफाफा केंद्रीय मंत्री अमित शाह को सौंपा। गृहमंत्री ने उस लिफाफे को अपने निजी सचिव को दे दिया।