आज का सुविचार:- आजादी का कोई अर्थ नहीं है यदि इसमें गलतियां करने की आजादी शामिल न हों। – महात्मा गांधी
हैदराबाद: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने हैदराबाद में मुसद्दीलाल जेम्स एंड ज्वैलर्स और एमबीएस ग्रुप की कंपनियों का मंगलवार को दूसरे दिन भी तलाशी ली। 100 करोड़ रुपये के बेहिसाबी सोने और हीरे के आभूषण जब्त किए गए हैं।
बंजारा हिल्स शोरूम में जब्त सोना ट्रंक बॉक्स में एबिड्स स्थित एसबीआई ले जाया गया। ईडी ने एमडी सुकेश गुप्ता को गिरफ्तार किया। ईडी ने सोमवार से मनी लॉन्ड्रिंग और फेमा मामलों में हैदराबाद सहित विजयवाड़ा और गुंटूर में मुसद्दीलाल शोरूम में तलाशी ली है।
शोरूम में सोने की खरीद और स्टॉक का विवरण एकत्र किया। इस क्रम में कर भुगतान और बेहिसाब सोने में अंतर की पहचान की गई है। खबर है कि इस बात के सबूत जुटाए गए हैं कि निर्देशक सुकेश गुप्ता और अनुराग गुप्ता ने बेनामी के नाम से 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जमा की है।
इसी बीच मुसद्दीलाल कंपनी ने बायर क्रेडिट स्कीम के तहत पहले मेटल्स एंड मिनरल्स ट्रेडिंग कॉरपोरेशन से 504 करोड़ रुपये का सोना खरीदा था। 2014 में सीबीआई ने इसमें भारी अनियमितता का मामला दर्ज किया था। इसी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच करने वाली ईडी ने पिछले साल 300 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।